Indian Railways: इस बार दिवाली (Diwali 2021) और छठ (Chhath pooja 2021) पर अगर आप अपने घर जा रहे हैं तो अब आपको कंफर्म टिकट (Train Confirmed Ticket) के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इंडियन रेलवे ने फेस्टिव सीजन में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे (Western Railways) की ओर से यह ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. बता दें ये ट्रेनें भुज, ओखा, भावनगर टर्मिनस और बीकानेर स्टेशन से चलाई जाएंगी. आइए चेक करें इन ट्रेनों का टाइम और डिटेल्स


1) ट्रेन नंबर 09417/09418 बांद्रा टर्मिनस - भुज वीकली स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus – Bhuj Weekly Special)
ट्रेन नंबर 09417 बांद्रा टर्मिनस-भुज साप्ताहिक स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को 19:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:20 बजे भुज पहुंचेगी. यह ट्रेन 6 से 27 नवंबर, 2021 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09418 भुज-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भुज से प्रत्येक शुक्रवार को 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 5 से 26 नवंबर, 2021 तक चलेगी. 


कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, वीरमगाम, ध्रांगधरा, समाखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं.


2) ट्रेन नंबर - 09255/09256 बांद्रा टर्मिनस - ओखा स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus - Okha Special)
ट्रेन नंबर 09255 बांद्रा टर्मिनस-ओखा स्पेशल ट्रेन गुरुवार, 4 नवंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 09:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे ओखा पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09256 ओखा-बांद्रा टर्मिनस विशेष बुधवार, 3 नवंबर, 2021 को ओखा से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 


कहां-कहां होगा स्टॉपेज
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, राजकोट और हापा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं.


3) ट्रेन नंबर 09139/09140 बांद्रा टर्मिनस-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus - Okha Superfast Special)
ट्रेन नंबर 09139 बांद्रा टर्मिनस-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बुधवार, 3 नवंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे ओखा पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09140 ओखा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 4 नवंबर, 2021 को ओखा से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 


कहां होगा स्टॉपेज
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, हापा, जामनगर और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं.


4) ट्रेन नंबर - 09453/09454 बांद्रा टर्मिनस - भावनगर टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus – Bhavnagar Terminus Special)
ट्रेन संख्या 09453 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 05 और 12 नवंबर, 2021 को चलेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09454 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 4 और 11 नवंबर, 2021 को चलेगी.


कहां रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, ढोला जंक्शन, सोनगढ़ और भावनगर पारा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं.


5) ट्रेन नंबर 04706/04705 बांद्रा टर्मिनस- वीकानेर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus - Bikaner Festival Special)
ट्रेन संख्या 04706 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन सोमवार, 8 नवंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04705 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार, 7 नवंबर, 2021 को बीकानेर से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 


कौन से कोच हैं शामिल?
रास्ते में यह ट्रेन दोनों में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवारा, मारवाड़ भीनमाल, मोद्रान, जालोर, मोकलसर, समदारी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं.


6) ट्रेन नंबर 01249/01250 पुणे - भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01249 पुणे-भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर, 2021 तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 01250 भगत की कोठी-पुणे स्पेशल हर शनिवार को भगत की कोठी से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.05 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 20 नवंबर, 2021 तक चलेगी. 


कहां-कहां होगा इस ट्रेन का स्टापेज
रास्ते में यह ट्रेन लोनावला, कल्याण जंक्शन, वसई रोड, सूरत, वडोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, महेसाणा जंक्शन, पाटन, भीलडी जंक्शन, धनेरा, रानीवारा, पर रुकेगी. मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदारी जं. और लूनी जं. पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:
केंद्र सरकार की इस स्कीम में सिर्फ 1999 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानें क्या है पूरी सच्चाई?


Diesel Price: IOC ने शुरू की खास सुविधा, अब घर बैठे मोबाइल से ऑर्डर करें डीजल, जानें क्या है तरीका?