Diesel Price: इन दिनों देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. हर दिन ईंधन की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनी ने ग्राहकों के लिए खास सुविधा शुरू की है. अब आपको आपके घर पर ही डीजल मिल (Diesel Home delivery) जाएगा. IOC ने ग्राहकों के लिए डीजल की होम डिलीवरी शुरू की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने दिल्‍ली के स्‍टार्टअप हमसफर इंडिया (Humsafar India) के साथ ये नई शुरुआत की है. 


कौन ले सकता है इसका फायदा?
आपको बता दें डीजल होम डिलीवरी की सुविधा का फायदा सिर्फ वही ग्राहक उठा सकते हैं जो 20 लीटर डीजल मंगवाना चाहते हैं. यानी इससे कम डीजल मंगवाने वालों ग्राहक इस सुविधा का फायदा नहीं ले सकते हैं. 


इस ऐप से कर सकते हैं ऑर्डर
ग्राहक मोबाइल ऐप फ्यूल हमसफर (Fuel Humsafar App) के जरिए यह ऑर्डर दे सकते हैं. इसके अलावा अब आप पंजाब पटियाला और मलेरकोटला में भी यह सुविधा शुरू हो गई है. ग्राहकों को जेरी कैन में डीजल की डोर स्‍टेप डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी. 


कहां-कहां मिल रही होम डिलीवरी की सुविधा
इसके अलावा आईओसी ने बताया कि देश के कई राज्यों में इस सुविधा को शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्‍ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा, नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में ग्राहकों को यह सुविधा मिल रही है. 


पहले खुदरा दुकानों से खरीदना पड़ता था डीजस
हमसफर इंडिया की संस्थापक और निदेशक सान्या गोयल ने अपने एक बयान में कहा कि पहले, डीजल के उपभोक्ताओं को बैरल में खुदरा दुकानों से इसे खरीदना पड़ता था, जिसमें काफी दिक्कतें आती थी और एक कुशल ऊर्जा वितरण बुनियादी ढांचे की कमी थी.


ऐप पर मिलेगी सभी जानकारी
उन्होंने कहा कि अब उनकी ओर से फ्यूल हमसफर के नाम से एक यूजर के अनुकूल ऐप बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग किया गया है, जो अमूल्य ईंधन के आसान ऑर्डर और ट्रैकिंग की अनुमति देता है. नई सेवा से छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को लाभ होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: 
PNB इन ग्राहकों को दे रहा 3 लाख रुपये, खाते में जीरों बैलेंस होने पर भी मिल जाएगा पैसा, कैसे लें फायदा?


PF interest rate: अभी तक PF खाते में नहीं आया ब्याज का पैसा, तो यहां करें शिकायत, जल्द क्रेडिट होगी राशि!