पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमाभारती अपनी गंगा यात्रा के दौरान कन्नौज ज़िले के मेहंदी गंगाघाट पहुंची थीं. यहां उन्होंने गंगा मां की पूजा की और गंगा किनारे स्थापित अति प्राचीन मंदिरों में गंगाजल चढ़ाकर पूजा अर्चना की.उमा भारती ने गंगा किनारे स्थित गौशाला में गायों को रोटी और गुड भी खिलाया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 से 2024 तक उन्होंने ऋषिकेश से गंगासागर तक गंगा यात्रा करनी है.


गंगा यात्रा के बीच भी बीजेपी के लिए कर सकती हैं चुनाव प्रचार-प्रसार


इस दौरान उन्होंने बताया कि कन्नौज के मेंहंदीगंगा घाट से उनका बड़ा लगाव है इसलिए वह आज यहां दर्शन करने आई हैं. चुनावी साल में गंगा यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के लिए पूर्ण समर्पित है उनकी गंगा यात्रा के बीच बीजेपी उनको चुनाव प्रचार प्रसार के लिए कहेगी तो चुनाव प्रचार प्रसार भी करेंगी.
अयोध्या महिला बैंकर सुसाइड पर ये कहा
अयोध्या महिला बैंकर सुसाइड केश में फंसे आईपीएस अफसर पर पूछे गए सवाल पर उमा भारती ने कहा कि हमारी तरफ से अपराधी को बचाने की कोई कोशिश नही हो रही है और न ही अपराधी को पकड़ने में कोई देरी हो रही है. अपराधी के बचाव में किसी मंत्री एमएलए एमपी का फ़ोन नही जाता. कार्यवाही में कोई कमी नहीं रहती है हम अपराधियों के खिलाफ है चाहे वह पुलिस में हो पुलिस के बाहर हो. बीजेपी का कोई नेता अपराधियों के साथ नही होता बल्कि वह चाहते है अपराधियों पर फौरन कार्यवाही हो.


लखीमपुर कांड पर जताया दुख


वहीं लखीमपुर कांड में विपक्ष द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि जो कार्यवाही न्यायोचित प्रक्रिया के अंतर्गत थी वह तुंरन्त हुई. योगी जी ने कहा हम किसी अपराधी को छोड़ेंगे नही लेकिन किसी के दबाव में आकर हम काम नही करेंगे. लखीमपुर में जो कुछ हुआ बहुत ही दुःखद है जिसका स्मरण करना भी बहुत पीड़ा दायक है. वह दृश्य बहुत वायरल भी हुआ था. जो बहुत ही दिल दहला देने वाला था.
महाराष्ट्र के मंत्री पर क्या टिप्पणी की


फ़िल्म अभिनेता शारूख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स कांड में एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर महराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा की जा रही टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि जिस आदमी की आप बात कर रहे उसका दामाद खुद ड्रग अपराधी पाया गया. जब अपराध में स्वयं परिवार शामिल है वह जो बोलेंगे उसका कोई मतलब नही. एक मंत्री होते हुए जो कार्य किया अधिकारी का धर्म क्या है उससे क्या मतलब वह कार्यवाही ठीक कर रहा है कि यह देखने वाली बात है उसने शादी की झूठी मार्कशीट लगाई ये सब 6 महीने बाद क्यों याद आया. जब उनका दामाद पकड़ा गया तब ये सब बातें बतानी शुरू की. ऐसे व्यक्ति बात करने वाला नहीं है. जो ड्रग्स माफिया पूरे भारत पर कब्जा करना चाह रहे है उसको बढ़ावा दे रहे. महाराष्ट्र सरकार में बैठा एक मंत्री जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है कार्यवाही को प्रभावित कर रहा है जिस प्रकार से मंत्री बोल रहे है उससे ड्रग्स माफियाओं के हौसले बुलंद होंगे.


ये भी पढ़ें


UP Weather Updates: यूपी में इस बार कड़ाके की ठंड का अनुमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम


Akhilesh Jinnah Comment: जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव