Premium Tatkal Ticket: इंडियन रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा देता रहता है ताकि उन्हें ट्रेन का टिकट लेने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. अब रेलवे अपने यात्रियों के लिए प्रीमियम तत्काल की सुविधा (Premium Tatkal Ticket Facility) शुरू करने जा रहा है. इससे लोगों को टिकट मिलने में आसानी होगी. प्रीमियम तत्काल (Premium Tatkal Ticket) में यात्रियों को अतिरिक्त पैसे चुकाकर कंफर्म सीट (Confirm Ticket) की सुविधा मिलती है.


रेलवे और यात्रियों दोनों को होगा फायदा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेलवे ने प्रीमियम तत्काल की सुविधा 80 ट्रेनों में शुरू कर दी है. इसके बाद अब वह बाकी ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू करने जा रहा है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना (Availability of Confirmed Ticket) बढ़ जाएगी. इसके साथ ही रेलवे को भी अधिक राजस्व का फायदा मिलेगा.


गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020-2021 में रेलवे ने प्रीमियम तत्काल के जरिए करीब 500 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था, लेकिन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद रेलवे ने इस सुविधा को बंद कर दिया था. अब इस बार फिर रेलवे इस सुविधा को बहाल करने की प्लानिंग कर रहा है.


क्या है प्रीमियम तत्काल की सुविधा?
प्रीमियम तत्काल का नाम सुनकर सबसे पहले मन में यह ख्याल आता है कि  आखिर यह प्रीमियम तत्काल क्या है? प्रीमियम तत्काल और तत्काल दोनों लगभग एक तरह की ही सुविधा है मगर प्रीमियम तत्काल में नागरिकों को डायनेमिक किराया (Dynamic Fare of Premium Tatkal) देना पड़ता है. जैसे-जैसे ट्रेन में टिकट भरती जाती है वैसे-वैसे प्रीमियम तत्काल का किराया भी बढ़ता जाता है.


अगर ट्रेन में सीट खाली है तो इसका किराया भी कम रहेगा. तत्काल और प्रीमियम तत्काल दोनों का रिजर्वेशन (Railway Reservation Facility) एक तरीके से और उसी टाइमिंग पर ही होता है लेकिन, दोनों में फर्क केवल कीमत का ही होता है.


ये भी पढ़ें-


ATM Card Benefits: आपके एटीएम कार्ड पर मिलता है 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस! जानें क्लेम करने का नियम और तरीका


ITR Deadline: 31 जुलाई की डेडलाइन तक नहीं फाइल किया आईटीआर? जानें आगे क्या बचेगा उपाय