Trending: दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. देशभर में फैली छुपी प्रतिभा (Hidden Talent) को पहचानकर उनको एक पहचान दिलाने की बस जरूरत होती है. केरल पुलिस (Kerala Police) द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में एक लड़के को बहुत उत्साह के साथ एक मलयालम लोक गीत गाते हुए देखा जा सकता है.


वीडियो में लड़के को मलयालम लोक गीत गाते हुए देखा जा सकता है. वह एक पुलिस अधिकारी के बगल में बैठा था जिसने उसे गाना शुरू करने से पहले काउंटडाउन किया था. जब लड़का गा रहा था तब एक महिला पुलिस अधिकारी ने उसके सामने एक और कुर्सी रख दी ताकि वह उस पर थपकी मारकर धुन बना सके.


वीडियो देखें:


 







फिल्म से की इस वीडियो की तुलना


क्लिप के टेक्स्ट के मुताबिक लड़के का नाम यादव है. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को करीब 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं. नेटिज़न्स ने भी लड़के के प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया है. कुछ नेटीजेंस ने परिदृश्य की तुलना फिल्म एक्शन हीरो बीजू (Action Hero Biju) के एक दृश्य से भी की है.


ये भी पढ़ें:


Funny Video: खुद को शीशे में देख भड़क गया घोड़ा, सोचा कौन है उधर!


Funny Video: कुत्ते को बच्चों की तरह सोता देख छूटी यूजर्स की हंसी, देखिए ये मजेदार वीडियो