Wedding After Death: हमारे देश में शादी (Wedding) को बहुत पवित्र माना जाता है. शादी दो इंसानों के साथ ही दो अलग परिवारों को एकजुट करती है. ज्यादातर जगहों पर शादी के दौरान पूरे रीति रिवाज और परंपरा (Tradition) के अनुसार दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) को परिणय सुत्र में बांधा जाता है. फिलहाल देश के कुछ हिस्सों में आज भी मौत के बाद शादी करने की रस्म प्रचलित है. 


रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में आज भी 'प्रेथा कल्याणम' नाम की एक परंपरा का आज भी पालन किया जाता है. इस परंपरा के अनुसार जन्म के समय मरने वालों के लिए विवाह की रस्में आयोजित की जाती हैं. इन राज्यों में रहने वाले समुदाय के लोग इसे अपनी आत्माओं का सम्मान करने का एक तरीका मानते हैं.






मौत के 30 साल बाद हुई शादी


यूट्यूबर एन्नी अरुण ने इस अजीबोगरीब शादी की हर डिटेल को ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें अपमी मौत के 30 साल बाद शोभा और चंदप्पा ने गुरुवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में पारंपरिक तरीके से शादी कर ली है. पहली नजर में यह हैरान कर देने वाला है, लेकिन विवाह के दौरान अदा की जाने वाली रस्में पूरी तरह से किसी साधारण शादी की तरह ही थी.


पुतले का किया गया इस्तेमाल


फिलहाल इससे यह साफ हो जाता है कि 'प्रेथा कल्याणम' (Pretha Kalyanam) एक प्रकार से 'मृतकों की शादी' थी. जिसमें वास्तव में दूल्हा और दुल्हन (Bride and Groom) की जन्म के समय ही मृत्यु हो गई थी. वहीं मौत के 30 साल बाद अब उनकी शादी की रस्म अदा की गई. यूट्यूबर एन्नी अरुण ने बताया है कि यह शादी उतनी ही औपचारिक थी जितनी किसी भी नियमित शादी होती है. फर्क सिर्फ इतना था कि वास्तविक दूल्हा-दुल्हन के बजाय उनके पुतले का इस्तेमाल किया गया था.


इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का शिंदे गुट ने तय किया फॉर्मूला, BJP देगी इतने पद


Delhi News: दिल्ली के एलजी ने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच ACB को सौंपी, पढ़ें डिटेल