Crude Oil Production: भारत में कच्चे तेल के उत्पादन (Crude Oil Production) में दिसंबर, 2021 में भी गिरावट जारी रही है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी (ONGC) का उत्पादन घटने से देश के कच्चे तेल उत्पादन में करीब दो फीसदी की गिरावट आई है. बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. कच्चे तेल (Crude Oil) का शोधन करके पेट्रोल और डीजल बनाया जाता है.


दिसंबर में कच्चे तेल का उत्पादन
आपको बता दें दिसंबर, 2021 में कच्चे तेल का उत्पादन 25.1 लाख टन रहा, जो एक वर्ष पहले के उत्पादन 25.5 लाख टन और 26 लाख टन के लक्ष्य के मुकाबले कम है. हालांकि, यह नवंबर, 2021 के 24.3 लाख टन उत्पादन से अधिक है.


ऑयल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन बढ़ा
भारत की सबसे बड़ी तेल उत्पादक ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने दिसंबर में 16.5 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया जो तीन फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. हालांकि, ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) का उत्पादन 5.4 फीसदी बढ़कर 2,54,360 टन पर पहुंच गया.


कच्चे तेल का उत्पादन गिरा
मांग के मुकाबले घरेलू आपूर्ति कम होने के कारण भारत को अपनी कच्चे तेल की 85 फीसदी जरूरत को आयात से पूरा करना पड़ता है. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) में कच्चे तेल का उत्पादन 2.63 फीसदी गिरकर 2.23 करोड़ टन रह गया. ओएनजीसी का उत्पादन चार फीसदी घटकर 1.46 करोड़ टन रहा.


7 सालों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा कच्चा तेल
इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में लगातार कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. साल 2014 के बाद कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. कच्चे तेल की कीमतें 87 डॉलर प्रति बैरल के साथ 7 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. वहीं, घरेलू मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 74 दिनों से कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. 


यह भी पढ़ें:
Aadhaar Download: आधार कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर! अब नहीं चलेंगे इस तरह Aadhaar, UIDAI ने दी जानकारी


PNB Loan: आपका भी है इस सरकारी बैंक में खाता तो अब मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, आप भी आज ही कर दें अप्लाई