Aadhaar Download: आधार कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर! अब नहीं चलेंगे इस तरह Aadhaar, UIDAI ने दी जानकारी
Aadhaar Update: आधार कार्ड (aadhaar card download) हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है. आज के समय में आधार के बिन आप अपने घर से लेकर बैंक तक का कोई काम नहीं कर सकते हैं यानी सभी काम के लिए आधार की जरूरत होती है. UIDAI ने आधार को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है.
UIDAI ने देश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों को अलर्ट किया है. आधार जारी करने वाली संस्था ने स्मार्ट वाले आधार कार्ड को लेकर यह अलर्ट जारी किया है.
UIDAI ने ट्वीट कर खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के ना इस्तेमाल की सलाह दी है. UIDAI ने सुरक्षा और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों से इस तरह के पीवीसी कार्ड को इस्तेमाल ना करने की अपील की है.
UIDAI ने बताया है कि खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी को लेने का हम विरोध करते हैं क्योंकि इसमें कोई सुरक्षा विशेष नहीं होती है.
अगर आपको पीवीसी कार्ड चाहिए तो आप 50 रुपये प्लस जीएसटी का पेमेंट करके इसको ऑर्डर कर सकते हैं.
UIDAI ने बताया है कि ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in के जरिए डाउनलोड किए गए आधार पूरी तरह से वैलिड हैं. इसके अलावा आधार लेटर या एम-आधार (m-aadhaar) प्रोफाइल या फिर यूआईडीएआई की ओर से जारी किए गए पीवीसी आधार कार्ड ही मान्य होगें. इसके जरिए ही आप आधार से जुड़े काम कर सकते हैं.
UIDAI ने बताया कि ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें खुले बाजार से बनाए गए पीवीसी कार्ड में सुरक्षा फीचर की कमी होती है.
UIDAI ने बताया कि बाहर से बनवाएं गए कार्ड में सिक्योरिटी फीचर की कमी होती है. इस वजह से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.