PNB Insta Loan: देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक (Government Bank) आपको कई तरह की सुविधाएं देता है. आज हम आपको पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आपको पूरे 8 लाख का फायदा मिल सकता है. बैंक की ओर से यह सुविधा कुछ खास ग्राहकों को दी जा रही है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं-


मिल सकता है 8 लाख का फायदा
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ग्राहकों को पीएनबी इंस्टा लोन की सुविधा दी जाती है. इस लोन में आपको 8 लाख रुपये तक की राशि मिनटों में मिल सकती है. इसके अलावा इसकी प्रोसेसिंग फीस जीरो है. 



PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि खुल के जीने का तरीका PNB InstaLoans से सीखें. बैंक ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर पीएनबी इंस्टा लोन की सुविधा दे रहा है. आप इसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. हमारे अधिकृत कॉल सेंटर के कार्यकारी पात्र आवेदकों की सहायता के लिए संपर्क करेंगे.


PNB Insta Loan की खासियत-



  • शाखा में जाए बिना मिनटों में वितरण

  • 24*7 उपलब्ध

  • 8 लाख रुपये तक की लोन राशि

  • जीरो प्रोसेसिंग फीस


कौन ले सकता है लोन का फायदा?
पंजाब नेशनल बैंक के इस लोन का फायदा केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पीएसयू कर्मचारी उठा सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक tinyurl.com/t3u6dcnd पर विजिट कर सकते हैं.


इस तरह करें लोन के लिए अप्लाई
अगर आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लिंक https://instaloans.pnbindia.in/personal-loan/verify-customer#! पर जाकर सीधे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है. इसके अलावा अपना आधार नंबर एंटर करके प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है. 


यह भी पढ़ें: 
Aadhaar Download: आधार कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर! अब नहीं चलेंगे इस तरह Aadhaar, UIDAI ने दी जानकारी


IPPB के ग्राहकों की संख्या हुई 5 करोड़, जानें कैसे आप भी घर बैठे खुलवा सकते हैं खाता?