Speedtest Global Index: मोबाइल डाउनलोड की मीडियन स्पीड के मामले में भारत की वैश्विक रैंकिंग 3 पायदान नीचे आ गई है. स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स (Speedtest Global Index) के अनुसार, बीते मई माह में भारत का 115वां स्थान था जो जून में गिरकर 118वां हो गया है. मई में भारत की मीडियन मोबाइल डाउन लोडिंग स्पीड 14.28 एमबीपीएस (mbps) थी जो जून में 14.00 एमबीपीएस रह गई है.
72वें पायदान पर आया भारतफिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड (Fixed Broadband Speed) में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है. आपको बता दे कि अब भारत 75वें से 72वें पायदान पर पहुंच गई है. स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स (Speedtest Global Index June) के अनुसार जून में ओवरऑल ग्लोबल मोबाइल स्पीड के मामले में नॉर्वे शीर्ष स्थान पर है. हालाँकि मई में भी नॉर्वे पहले स्थान पर था. वहीं, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में चिली ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. Ookla के सीईओ और को-फाउंडर डग सटल्स (Doug Suttles) का भी मानना है कि 5-G के आने से भारत की मोबाइल स्पीड विश्व स्तर पर सुधरेगी.
ऐसे पता करते है स्पीडआपको बता दे कि पॉपुआ न्यू गिनी ने मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड और गबोन ने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में जून 2022 में सबसे ज्यादा तेज गति से विकास किया है. Ookla का स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स हर महीने दुनिया भर में स्पीडटेस्ट डेटा की तुलना करता है. ग्लोबल इंडेक्स का डेटा वास्तविक लोगों द्वारा इंटरनेट की परफॉर्मेंस देखने के लिए हर महीने किए स्पीडटेस्ट से इकट्ठा होता है.
मई में टॉप पर रहा नार्वे ग्लोबल मोबाइल स्पीड इंडेक्स में मई में नॉर्वे और सिंगापुर ग्लोबल मोबाइल स्पीड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में टॉप पर थे. नार्वे एवरेज डाउनलॉड स्पीड 129.40mbps के साथ जबकि सिंगापुर एवरेज डाउनलॉड स्पीड 209.21mbps के साथ सभी देशों से आगे था.
मई में हुआ था सुधारभारत में मई 2022 में मोबाइल डाउनलॉड स्पीड में पहले के मुकाबले सुधार हुआ था. ग्लोबल मोबाइल स्पीड इंडेक्स रैंकिंग में भारत तीन पायदान ऊपर उठ गया है. वही अप्रैल 2022 में भारत की एवरेज मोबाइल डाउनलॉड स्पीड 14.19 mbps थी. वहीं, मई 2022 में यह 14.28 mbps हो गई थी.