Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दर्जनों लोग लाठी डंडों से कुछ लोगों की जमकर पिटाई करते नज़र आ रहे है ये घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज की है. जहां सोमवार की देर रात किसी मामूली बात को लेकर एक मरीज़ के तीमारदारों और मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों में विवाद हो गया था. जिसके बाद कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों ने इकठ्ठा होकर इन तीमारदारों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर डाली.


क्या है पूरा मामला?
घटना के समय किसी व्यक्ति ने ये पूरा मामला अपने मोबाइल में क़ैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.  इस मामले में पुलिस को जहां किसी भी पक्ष ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी तो पिटाई की इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस ने इस मामले में मेडिकल कॉलेज के 7 सुरक्षाकर्मी और वार्ड बॉय गौरव ,सौरभ ,अर्चित ,मोहित ,विकास ,रजनीश और दीपक को गिरफ़्तार कर लिया है.


सुरक्षाकर्मियों को किया गया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए खतौली सीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना मंसूरपुर से सम्बंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में एक मरीज़ के तीमारदारों से वहां के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट की जा रही है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए  पुलिस ने 7 सुरक्षाकर्मी और वार्ड बॉय को गिरफ़्तार किया है जिनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में ढांचे की जांच का यूपी सरकार ने किया विरोध, अब हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका


ओम प्रकाश राजभर बोले- 'मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखा कर जिंदा हैं अखिलेश यादव, लेकिन अब...'