Haseen Jahan: टीम इंडिया के तेज-तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, कोलकाता हाईकोर्ट ने मंगलवार को अपने एक फैसले में मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया है. इनमें से हर महीने 1.5 लाख रुपये पत्नी हसीन जहां और 2.5 लाख रुपये बेटी आयरा को देने की बात कही गई है.
पहले शमी देते थे 1,30,000 रुपये
मोहम्मद शमी के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि पहले वह गुजारा भत्ते के तौर पर 1,30,000 रुपये दिया करते थे और अब सीधे 4 लाख रुपये देने का आदेश दिया गया है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि शमी चाहे तो अपनी बेटी की अच्छी पढ़ाई व परवरिश के लिए अलग से भी रुपया दे सकते हैं.
शमी का नेटवर्थ
2025 तक शमी का नेटवर्थ 55 करोड़ से 65 करोड़ रुपये के बीच आंका गया था. उन्हें BCCI से मोटी सैलरी मिलती है. इसके अलावा, टी20, टेस्ट व वनडे मैच के लिए भी वह अलग से लाखों में फीस लेते हैं. ब्रांड एन्डोर्समेंट भी उनकी कमाई का एक अच्छा-खासा जरिया है. इसे देखते हुए कोर्ट ने माना कि शमी अधिक राशि का भुगतान करने की स्थिति में है. ये तो रही मोहम्मद शमी की बात, अब आइए जानते हैं कि उनकी पत्नी हसीन जहां के पास कितने पैसे हैं?
कहां से होती है हसीन जहां की कमाई?
हसीन जहां मॉडलिंग और एक्टिंग के फील्ड में काफी एक्टिव हैं. फैशन शूट, एड फिल्म्स के अलावा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कई छोटे-मोटे प्रोजेक्ट्स से भी उनकी कमाई होती है. शमी से तो उन्हें लाखों रुपये गुजारा भत्ते के तौर पर मिलते ही हैं.
इसके अलावा, वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.9 लाख फॉलोअर्स हैं, फेसबुक में भी उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.46 लाख है. इसके अलावा एक्स पर उन्हें 4000 से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. अपने सोशल मीडिया पेज पर ब्रांड प्रोमोशन, पेड पार्टनरशिप और शॉर्ट वीडियो कंटेंट के जरिए उनकी मोटी कमाई हो जाती है.
क्या है विवाद?
मार्च 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके अलावा, उन पर दूसरी औरतों के साथ संबंध रखने और मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए गए हैं. अभी कोर्ट में इनका मामला चल रहा है. दोनों कानूनी रूप से अलग नहीं हुए हैं, लेकिन अलग-अलग रहते हैं. उनकी बेटी अपनी मां यानी कि हसीन जहां के साथ रहती हैं. पत्नी के लगाए गए आरोपों पर मोहम्मद शमी ने कहना कि यह उनके और उनके परिवार के खिलाफ रची गई साजिश है.
ये भी पढ़ें:
छोटी सी किराने की दुकान से 70 लाख का मुनाफा! सोशल मीडिया पर यूजर के दावे से चकराया लोगों का सिर