World's Richest People: हुरुन रिसर्च ने हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 जारी की. इस साल लिस्ट में 13 नए भारतीय अरबपति जुड़े. इसी के साथ कुल अरबपतियों की संख्या 284 हो गई है और इनकी कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ रुपये है. डेटा के मुताबिक, 109 भारतीय अरबपतियों की संपत्ति या तो जितनी थी उतनी ही रही या कम हो गई. जबकि 175 अरबपतियों की संपत्ति में वृद्धि हुई है. 

एक साल में इतनी बढ़ी मस्क की संपत्ति

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क पिछले पांच सालों में चौथी बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स के अपने पोजीशन पर बने रहे. उनकी नेट वर्थ में 82 परसेंट (189 बिलियन डॉलर) का इजाफा हुआ है. इसके पीछे बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद टेस्ला के शेयर वैल्यू में आया उछाल है. 44 परसेंट (81 बिलियन डॉलर) की बढ़त के साथ अमेजन के जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर है.

भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी

वहीं अगर भारत की बात करें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 8.6 लाख करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर आदमी हैं. हालांकि, पिछले साल से उनकी संपत्ति में करीब 15 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है.

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर गौतम अडानी हैं. उनकी संपत्ति 13 परसेंट बढ़कर 8.4 लाख करोड़ रुपये (97 बिलियन डॉलर) हो गई है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अंबानी 100 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जबकि अडानी 18वें स्थान पर हैं. हालांकि, पिछले साल कुछ समय के लिए गौतम अडानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति बन गए थे. 

कर्ज में डूबी रिलायंस इंडस्ट्रीज

हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार अंबानी की संपत्ति में गिरावट की वजह कर्ज, कई बड़े सेक्टरों में आई डिमांड में कमी, मार्केट में बढ़ता कम्प्टीशन है, जिससे रिलायंस के स्टॉक की परफॉर्मेंस खराब हुई है. बता दें कि दिसंबर, 2024 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 3.50 लाख करोड़ का कर्ज है. 

ये भी पढ़ें:

HCL की रोशनी नादर ने रचा इतिहास, दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाओं में जगह बनाने वालीं पहली भारतीय महिला बनीं