Hurun Global Rich List: हारुन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपनी ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 जारी कर दी है. इसके मुताबिक, HCL की चेयरपर्सन रोशनी नादर ने दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में अपनी जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. वह इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला हैं. 3.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला है. 

Continues below advertisement

गौतम अडानी की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत के ऐसे शख्स हैं, जिनकी संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. उनकी कुल संपत्ति में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जो 13 परसेंट के ग्रोथ को दर्शाता है. इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति 8.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है. वह भारत के दूसरे और दुनिया के 18वें सबसे अमीर आदमी हैं.

बता दें कि अडानी ग्रुप का कारोबार रिन्यूऐबल एनर्जी, एयरपोर्ट, माइनिंग, मीडिया, सीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी जैसे कई अलग-अलग सेक्टरों में फैला हुआ है. साल 2024 में कुछ समय तक के लिए गौतम अडानी को एशिया के सबसे धनी आदमी का खिताब मिला था. 

Continues below advertisement

दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से अंबानी बाहर 

वहीं अगर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो उनकी संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये तक की गिरावट आई है. इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति अब 8.6 लाख करोड़ रुपये है. इसी के साथ वह दुनिया के टॉप 10 अमीर व्यक्तियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद, अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.

लिस्ट में ये भारतीय अरबपति भी शामिल

अडानी और अंबानी के अलावा हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में भारत के कई दूसरे अरबपति भी शामिल हैं. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के फाउंडर दिलीप सांघवी 2.5 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ भारत के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं. विप्रो के फाउंडर अजीज प्रेमजी 2.2 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

कुमार मंगलम बिड़ला और साइरस एस पूनावाला जैसे कारोबारी भी हैं, जिनकी नेट वर्थ 2 लाख करोड़ रुपये है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में 71 देशों के 3,442 अरबपतियों को शामिल किया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले अरबपतियों की संख्या में 5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. इन अरबपतियों की कुल संपत्ति में 13 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. 

 

ये भी पढ़ें:

100 बिलियन डॉलर घटने के बाद भी सबसे अमीर मस्क, इन अरबपतियों के पास भी है दौलत का पहाड़