Delhi Crime News: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 16 लाख 94 हजार रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की है. लूटकांड का मास्टरमाइंड अनिल आदतन अपराधी है. अनिल पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. 25 मार्च को त्रिनगर निवासी कृष्ण गुप्ता स्कूटी पर 30 लाख रुपये कैश लेकर जा रहे थे. कृष्ण गुप्ता के साथ नौकर बलविंदर सिंह भी था. दोनों आरपी ब्लॉक स्थित एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचे.
अचानक दो बदमाशों ने स्कूटी सवार कृष्ण गुप्ता पर डंडों से हमला कर दिया. बलविंदर सिंह मालिक को छोड़कर भाग गया. लुटेरे कृष्ण गुप्ता का कैश से भरा छीनकर फरार हो गए. भागने से पहले उन्होंने कृष्ण गुप्ता को धमकी भी दी. सनसनीखेज वारदात की जानकारी पुलिस को मिली. मौर्य एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
पुलिस ने लूटकांड का किया भंडाफोड़
स्थानीय मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया गया. पुलिस को जल्द चार संदिग्धों की जानकारी मिली. पहचान की पुष्टि होने के बाद चारों आरिपयों को दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान संचित, शिवल, रुस्तम, अनिल के तौर पर हुई है. पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
लुटेरों से 16.94 लाख रुपये कैश जब्त
पुलिस ने आरोपियों से 16.94 लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ में उन्होंने जल्दी अमीर बनने के लिए अपराध करने की बात कबूली. लूटकांड का सरगना अनिल पहले भी आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी और एक्साइज एक्ट के मामलों में शामिल रह चुका है. पुलिस अब बाकी लूटी गई रकम की बरामदगी और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- ईद की खुशियां मातम में बदली, दिल्ली के उस्मानपुर में युवक के मर्डर से मचा हड़कंप