Shenaz Treasury News: बॉलीवुड में तमाम एक्टर्स आते हैं और पहली फिल्म से चर्चा में आते हैं. लेकिन फिर आगे की जर्नी मुश्किल हो जाती है. करियर का ग्राफ ऊपर नहीं चढ़ता है और धीर-धीरे स्टार्स इंडस्ट्री छोड़ देते हैं. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला. शहनाज ट्रेजरीवाला ने फिल्म इश्क विश्क से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो शाहिद कपूर संग रोमांस करती दिखीं. शहनाज ट्रेजरीवाला चर्चा में भी आ गई थीं. लेकिन फिर वो इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं कर पाईं और गायब हो गईं.
इन फिल्मों में दिखीं शहनाज ट्रेजरीवाला
शहनाज ट्रेजरीवाला ने मॉडलिंग से शुरुआत की थी. शहनाज ट्रेजरीवाला को सबसे पहले 2001 में तेलुगू फिल्म Eduruleni Manishi में देखा गया. इसके बाद 2003 में वो इश्क विश्क में दिखीं. फिल्म में शाहिद संग जोड़ी जमी. उनका गाना चोट दिल पर लगी काफी चर्चा में आ गया था. शहनाज ने फिल्म में फैशन स्टेटमेंट सेट किया था. इस फिल्म में अमृता राव भी नजर आई थीं. फिर वो हम तुम, उमर, आगे से राइट, रेडियो, लव का द एंड, Delhi Belly, में और मिस्टर राइट, द बिग सिक, मुन्ना माइकल और Kaalakaandi जैसी फिल्मों में दिखीं. हालांकि, उनका करियर फ्लॉप रहा.
उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी. 2018 में वो आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म में दिखीं. इसके अलावा 2021 में वो इंग्लिश फिल्म Americanish में नजर आईं.
अब कहां हैं शहनाज ट्रेजरीवाला?अब शहनाज ट्रेजरीवाला फिल्में छोड़ वीडियो क्रिएटर बन गई हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. शहनाज व्लॉगिंग भी करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. शहनाज इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियोज भी बनाती हैं. उनके वीडियो इंफॉर्मेटिव होते हैं. शहनाज को घूमने का शौक है. उनके ट्रैवलिंग के वीडियोज और फोटोज भी काफी चर्चा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें- कम फिल्में करके भी करोड़ों के मालिक हैं ‘जाट’ के ‘रणतुंगा’, फीस और नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश