Hurun Global Rich List: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर से बड़े ही आराम से दुनिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब अपने नाम कर लिया है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, मस्क दुनिया में सबसे दौलतमंद हैं. इस साल जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद 53 साल के मस्क की संपत्ति में 82 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई- यानी कि 189 बिलियन डॉलर तक का इजाफा. 

Continues below advertisement

400 बिलियन डॉलर के पार मस्क की संपत्ति

हुरुन की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है, मस्क ने बीते पांच सालों में चौथी बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में अपने पोजीशन को बरकरार रखा है. इसी के साथ वह पहले ऐसे शख्स हैं, जिनकी संपत्ति 400 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है.

हालांकि, रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 15 जनवरी, 2025 के बाद से मस्क की संपत्ति में लगभग 100 बिलियन डॉलर गिरावट आई. इसके पीछे वजह उनकी राजनीतिक सक्रियता, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के साथ जुड़ाव और चीनी इलेक्ट्रिक व्हीलक कंपनियों से उनका बढ़ता मुकाबला भी है. इन सबके चलते टेस्ला के शेयर में जबरदस्त गिरावट आई, लेकिन बावजूद इसके वह टॉप पर बने हुए हैं. 

Continues below advertisement

दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस

इस लिस्ट में 266 बिलियन डॉलर के साथ 61 साल के जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति में अमेजन के बढ़ते स्टॉक वैल्यू की वजह से 44 फीसदी तक की वृद्धि हुई. मेटा के मार्क जुकरबर्ग लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति 84 बिलियन डॉलर बढ़कर 242 बिलियन डॉलर हो गई.

ओरेकल के लैरी एलिसन चौथे स्थान पर हैं. 80 साल के लैरी की संपत्ति 59 अरब डॉलर बढ़कर 203 अरब डॉलर हो गई है. 94 साल के वॉरेन बफेट लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति बढ़कर 167 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. उन्होंने संकल्प लिया है कि वह 99 फीसदी से अधिक अपनी संपत्ति डोनेट कर देंगे और वह अब तक 60 बिलियन डॉलर से अधिक डोनेट कर भी चुके हैं. 

लिस्ट में ये भी शामिल

गूगल के को-फाउंडर 51 साल के लैरी पेज 164 बिलियन डॉलर के साथ छठवें स्थान पर हैं. अल्फाबेट के शेयर प्राइस में आई तेजी के चलते उनकी संपत्ति में 33 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.

75 साल के फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 18 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है, जिससे वह 157 बिलियन डॉलर के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर 156 बिलियन डॉलर के साथ आठवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 148 बिलियन डॉलर के साथ नौवें और 69 साल के बिल गेट्स 143 बिलियन डॉलर के साथ टॉप टेन में शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:

भारत के लिए राहत! चीन-कनाडा-मैक्सिको की तरह नहीं, भारत के लिए अलग टैरिफ कैटगरी के US ने दिए संकेत