Petrol Diesel Prices Update: केंद्र सरकार ने कहा है कि देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमतों को एक समान करने की उसकी कोई योजना नहीं है. राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने ये बातें कही है. 


कीमतें एक समान करने का प्रस्ताव नहीं 


दरअसल राज्यसभा सांसद पी भट्टाचार्य और हरनाथ सिंह यादव ने सवाल पूछा था कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिये क्या सरकार ऐसी कोई पॉलिसी बना रही है जिससे राज्यों में लगाये जाने वाले टैक्स को एकसमान किया जा सके? इसका जवाब देते हुये पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर, ट्रास्पोर्टेशन कॉस्ट (freight rates)  , वैट ( Value Added Tax ) और स्थानीय लेवी ( local levies) पर निर्भर करता है. 


जीएसटी काउंसिल ने नहीं की है सिफारिश


उन्होंने बताया कि पेट्रोल, डीजल, प्राकृतिक गैस और एटीएफ(  Aviation Turbine Fuel) को जीएसटी के दायरे में लाने के लिये जीएसटी अधिनियम की धारा 9(2) के अनुसार जीएसटी में शामिल करने के लिए जीएसटी काउंसिल की सिफारिश जरुरी है. और अभी तक जीएसटी काउंसिल ने पेट्रोलियम पदार्थों और प्राकृतिक गैस  को जीएसटी में शामिल करने की सिफारिश नहीं की है. 


कीमतें बाजार के हवाले 


पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने सदन को बताया कि 26 जून 2010 से पेट्रोल और 19 अक्टूबर 2014 से डीजल की कीमतों को बाजार के हवाले कर दिया गया है. सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों, रुपये-डॉलर एक्सचेंज रेट के आधार पर दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें निर्धारित करती है. 


ये भी पढ़ें 


IPO This Week: ट्रैवल, डिजिटल मैप से लेकर फुटवियर रिटेलर कंपनियों के इस हफ्ते बाजार में आ रहे आईपीओ, जानें सभी IPO's के डिटेल्स


Metro Brands IPO: 10 दिसंबर को खुलेगा राकेश झुनझुनवाला निवेशित मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल्स