भागलपुर: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) एक बार फिर अपने बयानों से चर्चा में हैं. अभी हाल ही में उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल (Ajay Mandal) के खिलाफ एक बयान दिया था और आरोप लगाया था कि वो शराब और गांजा बेचवाते हैं. इस बयान पर अब सांसद अजय मंडल ने पलटवार किया है. सांसद ने गोपाल मंडल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो जैसा रहता है उसको वैसा ही दिखता. पागल को सब पागल ही दिखाई देता है. अगर मैं ऐसा काम करता हूं तो राज्य में कानून है.  


क्या है पूरा मामला?


विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. गोपाल मंडल अपनी पत्नी के पक्ष में वोट मांगने इस्माइलपुर स्थित चंडी स्थान पहुंचे थे. उसी दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर के लोगों ने अजय मंडल को जिताया लेकिन एक बार भी अजय मंडल यहां दर्शन देने नहीं आते हैं. वो हमारे सांसद हैं और मैं विधायक, मैं उनका विरोध करता हूं इसलिए क्योंकि उनका क्रियाकलाप ठीक नहीं है. जिस तरह हम दर्शन देते हैं, आप (सांसद) भी दिया कीजिए. इसलिए हम उनको पॉकेटमार कहते हैं.”


यह भी पढ़ें- बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी युवाओं को उपलब्ध कराएगी रोजगार के साधन, इस लिंक पर करना होगा अप्लाई


चर्चा में रहते हैं गोपाल मंडल


बता दें कि भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. कई बार उन्होंने सरकार के खिलाफ भी बयान दिया है. अभी कुछ महीने पहले की बात है. पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सफर कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन में बाथरूम जाने के दौरान वे अंडरवियर और गंजी पर हो गए थे. इसको लेकर काफी बवाल मचा था और प्राथमिकी तक दर्ज हो गई थी.



यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी और तेजप्रताप का ‘खास’ सिवान में गिरफ्तार, सामने आया चौंकाने वाला मामला