Google India Layoff News: टेक्नोलॉजी सेक्टर की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने भारत में काम कर रहे अपने 453 कर्मचारियों को रातोंरात नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ये कर्मचारी गूगल इंडिया (Google India) के ऑफिस में कई विभागों में अहम भूमिका निभा रहे थे. इस बारे में गूगल और अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) ने निकाले गए कर्मचारियों को एक ई-मेल भी भेजा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, वह इस स्थिति तक पहुंचने के लिए किये गए सभी फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेते है. जानिए उन्होंने और क्या कहा है.


भारत में काम कर रहे लोगों पर गाज गिरी 


बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Google के लिए काम करने वाले 453 कर्मचारियों पर अचानक गाज गिरी है. रिपोर्ट में जानकारी दी है कि, जिन लोगों को टर्मिनेट किया है, उन्हें गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता (Sanjay Gupta, Google India's Country Head and Vice President) की तरफ से ई-मेल मिला है, जिसमें उन्हें टर्मिनेशन की सूचना दी मिली है. हालांकि इस बात को लेकर संशय है कि 453 कर्मचारियों की छंटनी पहले से घोषित 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का हिस्सा है या फिर ये छंटनी उससे अलग है. 


सुंदर पिचाई ने क्या कहा 


गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने ईमेल में लिखा कि, "हमने अमेरिका में प्रभावित कर्मचारियों को पहले ही अलग से ई-मेल लिखा है. अन्य देशों में स्थानीय कानूनों और प्रैक्टिस की वजह से इसमें अधिक समय लग सकता है. पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा कि, हम जिन नौकरियों को समाप्त कर रहे है, वे सभी समीक्षा के परिणाम को दर्शाती है. उन्होंने अल्फाबेट, प्रोडक्ट, फंक्शन, लेवल से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों में ये कटौती की है.


दुनियाभर में हो रही छंटनी 


वही दूसरी ओर, दुनियाभर में कई बड़ी आईटी दिग्गज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने 5 फीसदी यानि 10,000 नौकरियों की छंटनी की बात कही है. Amazon से 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है. वही दुनियाभर में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है.


ये भी पढ़ें-


RBI Guidelines: विदेशी चंदा को लेकर NEFT और RTGS सिस्टम में बड़ा बदलाव, RBI से जारी की नई गाइडलाइंस