Chetan Sharma Resign BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति के अध्यक्ष पूर्व भारतीय खिलाड़ी चेतन शर्मा ने 17 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल एक कथित स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद चेतन शर्मा को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेज दिया जो मंजूर कर लिया गया है.


साल 2020 में चेतन शर्मा को भारतीय चयन समिति का पहली बार अध्यक्ष बनाया गया था. पिछले साल जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी तो उसके बाद बीसीसीआई ने पूरी चयन समिति को भंग कर दिया था. उस समय भी चेतन शर्मा चयन समिति के अध्यक्ष थे जिसके बाद उन्होंने फिर से इस पद के लिए आवेदन किया था. जनवरी 2023 में बीसीसीआई ने नई चयन समिति का एलान किया था जिसमें चेतन शर्मा को फिर से अध्यक्ष बनाया गया था.


अभी तक चेतन शर्मा का कुछ ऐसा रहा है सफर


चेतन शर्मा का जन्म 3 जनवरी 1966 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. इसके बाद साल 1983 में उन्हें भारतीय टीम की तरफ से अपना पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिला था. वहीं साल 1984 में चेतन शर्मा ने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के दौरे पर लाहौर के मैदान पर खेला था और अपने पहले ही ओवर में मोहसिन खान का विकेट हासिल किया था.


साल 1987 के वनडे वर्ल्ड कप में चेतन शर्मा की तेज गेंदबाजी का जादू सभी को देखने को मिला था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए थे जिनके नाम पर विश्वकप में यह कारनामा दर्ज हुआ था. चेतन शर्मा ने साल 1994 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था.


चेतन शर्मा ने अपनी अंतरराष्ट्रीय करियर में 23 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 35.46 के औसत से 61 विकेट हासिल किए. वहीं 65 वनडे मैचों में उन्होंने 67 विकेट 34.87 के औसत से अपने नाम किए थे.


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद चेतन शर्मा ने साल 2004 में हरियाणा के पंचकुला में एक तेज गेंदबाजी अकेडमी की स्थापना की थी जिसे उन्होंने साल 2009 में भंग कर दिया था. वहीं साल 2009 में ही उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें वह 18.2 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.


 


यह भी पढ़ें...


Hardik Pandya Natasa Photos: हार्दिक ने नताशा के साथ की हिंदू रीति-रिवाज से शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें