Gautam Adani: अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani:) ने अपने 60वें जन्मदिवस के मौके पर सामाजिक कार्यों के लिए 7.7 बिलियन डॉलर यानि 60,000 करोड़ रुपये दान ( Donate) करने का फैसला किया है. गौतम अडानी ने गुरुवार को ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा बताया कि दाम की ये रकम अडानी फाउंडेशन ( Adani Foundation) द्वारा हेल्थकेयर, शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा के प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा, भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास में एक फाउंडेशन को ट्रांसफर किया जाने वाली ये सबसे बड़ी रकम है. आपको बता दें गौतम अडानी शुक्रवार 24 जून, 2022 को 60 साल के हो जायेंगे. 


गौतम अडानी ने 2022 में अब तक 15 बिलियन डॉलर अपनी संपत्ति में जोड़ा है जो इस वर्ष दुनिया में सबसे ज्यादा है. गौतम अडानी की कुल संपत्ति 92 बिलियन डॉलर है. और अब वे मार्क जुकरबर्ग और वॉरेन बफे  जैसे वैश्विक अरबपतियों की श्रेणी में शामिल हो गए जिन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए अपनी बड़ी कमाई को दान किया है. गौतम अडानी के पिता शांतिलाल अडानी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है. उन्होंने कहा कि ये दाम उनके पिता शांतिलाल अडानी के जन्म शताब्दी वर्ष के लिए उनकी प्रतिबद्धता का भी सम्मान करती है. 


हालांकि भारत में सबसे बड़े दानवीर के तौर पर विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ( Azim Premji) को जाना जाता है जिन्होंने अपने जीवन में अब तक 21 अरब डॉलर दान कर दिए हैं. 2020-21 में  अजीम प्रेमजी ने 9,713 करोड़ रुपये दाम कर दिए था. वे हर दिन अपनी कमाई का 27 करोड़ रुपये दाम कर देते हैं. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य के लिए दान को दोगूना कर दिया था.  


ये भी पढ़ें 


PPF Calculator: पीपीएफ में सलाना 1.50 लाख रुपये निवेश कर आप बना सकते हैं 5 करोड़ रुपये, जानें कैसे


Maruti Suzuki Share Update: मारुति सुजुकी के शेयर में आई 6 फीसदी की उछाल? जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउस हैं शेयर पर Bullish