Maruti Suzuki Share Price: शेयर बाजार (Stock Market) में जहां हाल के दिनों में जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रहा है, इन उठापटक में  कई शेयरों की खूब धुनाई हुई. लेकिन बाजार में इस बड़े गिरावट के दौरान देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर चट्टान की तरह खड़ा रहा है. और इस हफ्ते जब बाजार में तेजी है तो मारुति के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में मारुति सुजुकी का शेयर 392 रुपये के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है. मारुति 5 फीसदी चढ़कर 8,170 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


क्यों आई मारुति के शेयर में तेजी
कमोडिटी के दामों में उछाल, ब्याज दरों में तेजीके बावजूद मारुति सुजुकी के शेयर में इन दिनों खरीदारी देखी जा रही है. दरअसल सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई में सुधार आया है तो मारुति के गाड़ियों की मांग जबरदस्त है. साथ ही मारुति अपनी एसयूवी Brezza नए अवतार में लेकर आ रही है. जिससे कंपनी को एसयूवी सेंगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी. को कंपनी 4 नई SUV भी आने वाले दिनों में लॉन्च करने जा रही है. 


ब्रोकरेज हाउसेज ने खरीदारी की दी सलाह
आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज (ICICI Securities) ने निवेशकों को 9,487 रुपये के लक्ष्य के लिए मारुति सुजुकी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. मोतीलाल ओसवाल ( Motilal Oswal) भी शेयर को लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने 10,000 रुपये शेयर का टारगेट दिया है. तो UBS ने भी 10,000 रुपये तो Credit Suisse ने 10,103 रुपये तक शेयर के जाने का टारगेट दिया है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Multibagger Stock: Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला ये स्टॉक दे सकता है 142 फीसदी तक का रिटर्न


NSDL IPO: NSDL आईपीओ लाने की तैयारी में, 4500 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना