PPF Calculator: सरकारी निवेश वाली पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम को निवेशकों के लिए बेहद सुरक्षित और शानदार रिटर्न देने वाली स्कीमों में गिना जाता है.  क्योंकि पीपीएफ ( Public Provident Fund) में निवेश किया जाने वाला पैसा सेयर बाजार में निवेश नहीं किया जाता इसलिए शेयर बाजार में होने वाले रोज-रोज के उठापटक का इस पर कोई असर नहीं रड़ता है. इतना ही नहीं पीपीएफ में निवेश करने पर निवेशकों को टैक्स छूट भी मिलता है. इनकम टैक्स कानून के 80 सी के तहत सलाना 1.5 लाख रुपये के पीपीएफ में निवेश करने पर टैक्स छूट मिलता है. साथ ही मैच्योरिटी के बाद मिलने वाले ब्याज की रकम पर भी कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है. पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं जो कि मासिक या तिमाही या सालाना आधार पर किया जा सकता है. पीपीएफ में निवेश कर आप लंबी अवधि में अपनी भविष्य की जरुरतों को पूरा करने के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. 


पीपीएफ पर ब्याज दरें बढ़ना तय
30 जून को केंद्र सरकार पीपीएफ पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है. लेकिन आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद जब सभी बैंक एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं तो इस महीने के अंत में सरकार बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा करेगी तो पीपीएफ के ब्याज दरों का बढ़ना तय माना जा रहा है. बहालांकि 2015-16 में पीपीएफ पर 8.7 फीसदी ब्याज मिला करता था. उस लेवल से निवेशकों को नुकसान हो रहा है. पर माना जा रहा है कि ब्याज दर बढ़ने वाले हैं. पीपीएफ अकाउंट में निवेशक 15 वर्षों तक लगातार निवेश कर सकते हैं. और अगर निवेशक को पैसे की आवश्यकता नहीं है तो वो पांच पांच साल के ब्लॉक अवधि के आधार पर अपने  पीपीएफ अकाउंट को 15 साल के बाद भी एक्सटेंड भी कर सकते हैं इस प्रकार वे 35 सालों तक पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए पीपीएफ अकाउंट सबमिशन फॉर्म भरना होगा. 


कैसे बना सकते हैं 5 करोड़ रुपये
अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में हर वर्ष 150000 रुपये ( डेढ़ लाख रुपये) निवेश करते हैं. अगर आप 25 वर्ष के आयु के हैं और रिटायरमेंट के उम्र 60 साल के आयु तक यानि अगले 35 वर्षों तक पीपीएफ अकाउंट में सलाना डेढ़ लाख रुपये का निवेश जारी रखते हैं तो आपको कुल 2.27 करोड़ रुपये मिलेंगे. जिसमें 52,50,000 रुपये आपका निवेश होगा जिसपर 1,74,47,857 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे जिस पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा. और अगर अपने 70 वर्ष के आयु पूरा होने तक पीपीएफ में निवेश जारी रखते हैं आपके 67,50,000 रुपये के निवेश पर आपको 4,72,99,295 रुपये मिलेंगे. और अगर सरकार ने पीपीएफ पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया तो रिटर्न 5 करोड़ रुपये को भी पार कर सकता है. 


ये भी पढ़ें 


Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश, जानें Flexi Cap और Multi Cap फंड्स में कौन है बेहतर?


Maruti Suzuki Share Update: मारुति सुजुकी के शेयर में आई 6 फीसदी की उछाल? जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउस हैं शेयर पर Bullish