Karan Adani Cement Company Business : दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) के बड़े बेटे करण अडानी (Karan Adani) अडानी ग्रुप (Adani Group) के नए सीमेंट कारोबार (Cement business) को संभाल सकते हैं. साथ ही अब गौतम अडानी ने अपने बेटे को नई जिम्मेदारी सौंपने पर विचार बना लिया है. चर्चा है कि अडानी ग्रुप में उन्हें पोर्ट कारोबार के अलावा भी कई नए काम सौपे जा सकते है. 


खरीदी दो दिग्गज सीमेंट कंपनी 
हाल ही में अडानी ग्रुप ने देश की दो दिग्गज सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) का करीबन 10.5 अरब डाॅलर में अधिग्रहण कर लिया है. ये कंपनी देश के सीमेंट कारोबार में तेजी से विस्तार कर रही थी. अब अडानी समूह का यह कारोबार उनके 35 साल के बेटे करण अडानी को संभालते दिखेंगे. मालूम हो कि करण अभी अडानी का पोर्ट कारोबार संभाल रहे हैं. वे अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के CEO पद पर हैं.


हर साल बनता है 7 करोड़ टन सीमेंट 
सूत्रों के अनुसार ये दोनों कंपनियां सालभर में मिलकर 7 करोड़ टन सीमेंट बनाती हैं. इन दोनों कंपनियों के देशभर में 23 सीमेंट प्लाट्ंस, 14 ग्राइंडिंग स्टेशन, 80 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट्स और 50 हजार से ज्यादा चैनल पार्टनर्स हैं. अडानी ग्रुप हवाई अड्डों (Adani Group Airports), डिजिटल सेवाओं (Digital Services) और दूरसंचार (Telecom) में अपनी कमोडिटी और फॉसिल-फ्यूल जैसे कारोबार में अपना दबदबा बना रहा हैं. साथ ही अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी पर 70 बिलियन डाॅलर का निवेश कर चुका है.
 
सबसे बड़ा अधिग्रहण 
देश के बिल्डिंग मैटेरियल इंडस्ट्री (Building Material Industry) और अडानी ग्रुप का यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण बताया जा रहा है. अडानी ग्रुप ने पिछले साल अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज (Adani Cement Industries) के नाम से सीमेंट सेक्टर में दाखिल हुआ था. इस डील के बाद अडानी ग्रुप भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट मेकर बन गया है.


देखें अडानी का प्लान
ब्लूमबर्ग के अनुसार भारतीय अरबपति गौतम अडानी अपने बेटे को इस कारोबार में लाने के अलावा कई प्रमुख वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल करने पर विचार बना रहे है. जिससे देश और दुनिया में उनके सीमेंट कारोबार को तेजी के साथ बढ़ाया जा सके. एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स फर्म बनाने के लिए समूह के बंदरगाहों और सीमेंट व्यवसायों के बीच अच्छा तालमेल बनाने पर ध्यान दे रहे है. 


अडानी के लिए साल रहा जोरदार 
फोर्ब्स के अनुसार, यह साल 2022 गौतम अडानी के लिए काफी शानदार रहा है. दुनियाभर में उनकी संपत्ति में सबसे ज्यादा उछाल आया है. वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ एलन मस्क (Elon Musk) चल रहे हैं. उन्होंने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), बिल गेट्स (Bill Gates) और वॉरेन बफेट (Warren Buffett) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. वह अब दुनिया के दूसरे नंबर के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से आगे चल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Tata Tiago EV: देश की पहली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा टियागो EV में क्या है खास बात


Nirmala Sitharaman: MSME के बकाए का भुगतान 45 दिन में कराना चाहती है सरकार- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण