Kargil Park Kanpur: स्मार्ट सिटी कानपुर में सुंदरीकरण के नाम पर बनाए गए सिंथेटिक ट्रैक पहली बारिश में टूट गए हैं. दो दिन से हो रही तेज बारिश ने स्मार्ट सिटी के सुंदरीकरण की पोल खोलकर रख दी है. मोतीझील स्थित कारगिल पार्क का लाखों रुपये से बनाया सिंथेटिक ट्रैक उखड़ गया है. पार्क में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से हाल ही में सुंदरीकरण के कार्य कराया गया था. इसी 5 सितंबर को अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले और मेयर प्रमिला पांडेय ने इसका भव्य कार्यक्रम में उद्घाटन किया था, लेकिन पहले से ही तमाम आरोप झेल रही कंपनी MHPL की कार्यशैली पर सवाल उठ गए हैं.


10 दिन में उखड़ा ट्रैक


नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत कारगिल पार्क में साढ़े चार करोड़ की ज्यादा लागत से सुंदरीकरण कराया था. इस ट्रैक का उद्देश्य मॉर्निंग वॉक करने आए लोगो को स्वस्थ रखना और वेस्ट मैटेरियल को प्रयोग करना था.  इस ट्रैक को 5 सितंबर को शुरू किया गया था, लेकिन 10 दिन के अंदर ही इस ट्रैक ने दम तोड़ दिया. सिंथेटिक ट्रैक की लगभग करीब 20 मीटर तक की पहली लेयर उखड़ चुकी है, जिसको ग्रीन जाली और बैरिकेड लगा कर बंद कर दिया गया है.


मोतीझील शहरवासियों के लिए मॉर्निंग वॉक की सबसे पसंदीदा जगह है और इसी के मद्देनजर यहां सिंथेटिक ट्रैक बिछाया गया था. लेकिन ऐसा लगता है कि ये योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. हालांकि शहर की महापौर प्रमिला पांडेय इसको मानने के लिए तैयार नहीं हैं. मेयर प्रमिला पांडेय का कहना है कि सिंथेटिक ट्रैक में कुछ गड़बड़ी नहीं हुई है, बल्कि कुछ अराजक तत्वों ने इसे तोड़ दिया है.


Bahraich: एफएम रेडियो स्टेशन पर असिस्टेंट इंजीनियर का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस


वहीं जब पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल ट्रैक को बनाने वाली कंपनी MHPL के कर्मियों को मौके पर बुला लिया और कर्मचारियों से इसकी मरम्मत का काम शुरू करवाया.


मालूम हो कि कारगिल पार्क में कराए गए सुंदरीकरण के कार्यों का मंडलायुक्त डॉ राजशेखर और तमाम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जोर शोर से उद्घाटन किया गया था। फिलहाल सुबह टहलने वालों के लिए रास्ते को बैरिकेडिंग लगाकर बन्द किया गया है और MHPL कंपनी को इसे ठीक कराने के लिए बोला गया है.


ये भी पढ़ें


Kanpur Airport News: कानपुर एयरपोर्ट पर इंदौर जाने वाली फ्लाइट का इंजन हुआ फेल, यात्रियों ने किया हंगामा