Adani Group: अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के अडानी समूह को लेकर बड़ी खबर आई है. फ्रांस की टोटल एनर्जीज एसई अडाणी ग्रुप के साथ रीन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए एक नए जॉइंट वेंचर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी देते हुए भारतीय कारोबारी समूह अडानी समूह ने कहा कि अडानी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड(एजीईएल) के साथ फ्रांस की टोटल एनर्जीज का जॉइंट वेंचर होने वाला है जो 30 करोड़ डॉलर का होगा. 


जॉइंट वेंचर में 50:50 की हिस्सेदार होंगी टोटल एनर्जीज और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेज


अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और टोटल एनर्जीज दोनों का इस जॉइंट वेंचर में 50:50 का बराबर का हिस्सा रहेगा. इस जॉइंट वेंचर के ट्रांजेक्शन की डिटेल्स फिलहाल चर्चा के दौर में हैं. दोनों ही कंपनियां इस बारे में चर्चा करेंगी और और डिटेल्ड एग्रीमेंट पर सहमति बनाएंगी. अडानी ग्रीन एनर्जी का कहना है कि फ्रांस की टोटल एनर्जीज अपनी एंटिटी के जरिए एजीईएल में 19.75 फीसदी शेयरधारक है. टोटल सीधे खुद या अपनी सहयोगी यूनिट्स के जरिये एजीईएल के साथ 50:50 के रेश्यो वाली जॉइंट वेंचर कंपनी के गठन के लिए 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.


सोलर और विंड एनर्जी दोनों तरह के प्रोजेक्ट जेवी में शामिल


इस नई जॉइंट वेंचर कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वंटी थ्री लिमिटेड (एजीईएल23एल) के पास 1050 मेगावाट (एमडब्ल्यूएसी) है. इसमें पहले से परिचालन में आ चुका 300 मेगावॉट शामिल है. इसके अलावा 500 मेगावाट प्रोडक्शन के चरण में है और 250 मेगावाट डेवलपमेंट के चरण में है. इस जॉइंट वेंचर कंपनी के पोर्टफोलियो में सोलर और विंड एनर्जी दोनों शामिल हैं.


फ्रेंच कंपनी टोटल एनर्जीज जॉइंट वेंचर को लेकर उत्साह में


दरअसल कुछ दिन पहले ही खबरें आई थीं कि फ्रेंच कंपनी टोटल एनर्जीज अडानी ग्रीन के कुछ प्रोजेक्ट्स में 700 मिलियन डॉलर (70 करोड़ डॉलर) का इंवेस्ट करने वाली है. टोटल एनर्जीज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पैट्रिक पाउयान ने कहा था कि उनकी कंपनी का 31 करोड़ डॉलर का निवेश जो अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन एनर्जी में होने जा रहा है, वो एक स्वस्थ निवेश है क्योंकि इन कंपनियो के पास ऐसेट और रेवेन्यू दोनों हैं.


ये भी पढ़ें


Stock Market Closing: जबरदस्त गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, निवेशकों के करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये हुए स्वाहा