Stock Market Crash: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की भारी गिरावट के चलते शेयर बाजार में कमजोरी हावी हो गई है और कारोबार के दौरान सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा टूटकर 66728 तक के निचले लेवल तक चला गया था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में कमजोर सेंटीमेंट के चलते घबराहट में बिकवाली का ये आलम देखा गया.

आज कैसी रही बाजार की क्लोजिंग


आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार देखा गया है. बीएसई का सेंसेक्स 796 अंक या1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 66,800 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 231.90 अंकों की गिरावट के कारण 1.15 फीसदी टूटकर 19,901 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ रुपये हुए स्वाहा


आज बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,20,65,122.43 करोड़ रुपये पर रहा और क्लोजिंग के समय इसमें करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट इससे पिछले कारोबारी सेशन के मुकाबले दर्ज हुई.

मिडकैप पीएसयू और स्मॉलकैप पीएसयू में गिरावट



बैंकिंग शेयरों में आज गिरावट रही लेकिन मिडकैप पीएसयू में तुलनात्मक रूप से कम गिरावट रही. पावर शेयरों में ज्यादा तेजी नहीं रही लेकिन पावर एंसीलिरी स्टॉक्स में ज्यादा एक्शन नहीं दिखा. शुगर स्टॉक्स और टेक्सटाइल्स स्टॉक्स में आज ज्यादा मजबूत सेंटीमेंट नहीं रहा जिससे इन शेयरों से बाजारों को सपोर्ट नहीं मिला. 



दोपहर 2.40 बजे कैसी थी शेयर बाजार की चाल


2 बजकर 40 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 765.73 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 66,831 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 215.30 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 19,918 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी भी 589.20 अंक यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 45,390 के लेवल पर देखा जा रहा था.

बैंक निफ्टी में 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट थी


बाजार की गिरावट के पीछे बड़ा कारण बैंक निफ्टी में गिरावट भी रही. आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 703 अंकों तक फिसला था और इस समय 45,390 तक के निचले स्तर तक आ चुका है यानी 45400 के नीचे जा चुका है.

निवेशकों के 3 लाख करोड़ से ज्यादा हुए खाक


मार्केट कैप में भारी गिरावट देखी जा रही है और 18 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 3,23,00,115.59 करोड़ रुपये पर था और आज ये घटकर 3,20,43,114.30 करोड़ रुपये पर आ चुका था. इसका अर्थ है कि मार्केट कैप में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आज के ट्रेडिंग सेशन में अब तक देखी जा चुकी है. इस तरह निवेशकों की 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम आज के गिरते बाजार में खाक हो चुकी है.

सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयर हरे रंग में



बाजार की गिरावट का आलम ये है कि सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयरों में तेजी का हरा रंग देखा जा रहा है और 23 शेयरों में गिरावट हावी है. सबसे ज्यादा 3.90 फीसदी की गिरावट एचडीएफसी बैंक में देखी जा रही है और इस बैंकिंग दिग्गज की भारी गिरावट ने स्टॉक मार्केट को भी नीचे खींचा है क्योंकि इसका वेटेज ज्यादा है. जेएसडबल्यू स्टील 2.56 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.18 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट 1.80 फीसदी और मारुति 1.65 फीसदी फिसला है. टाटा स्टील 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट


निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है और केवल 10 शेयर ऐसे हैं जो थोड़ी-बहुत तेजी के साथ ट्रेड कर पाने में कामयाब हो रहे हैं. एचडीएफसी बैंक आज निफ्टी का टॉप लूजर है जो 3.91 फीसदी टूटा है और जेएसडब्ल्यू स्टील 2.73 फीसदी फिसला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.19 फीसदी और बीपीसीएल 2.11 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 2.03 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेडिंग हो रही है.



ये भी पढ़ें