Cricket Social Media Trends: आखिरकर देर सवेर अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला चल ही गया. दोनों खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थिति में 111 रन की पार्टनरशिप कर मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत कर दी. गेंदबाजों को भरपुर मदद दे रही वांडरर्स की इस विकेट पर दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिए. इसी के साथ लंबे समय से हो रही उनकी आलोचनाएं भी अब तारीफों में बदल गईं हैं.


दरअसल, ये दोनों बल्लेबाज पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रहे थे. पिछले 2 साल से लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में बने रहने को लेकर इन दोनों खिलाड़ियों की खूब आलोचना हो रही थी. जोहान्सबर्ग में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में भी जब ये दोनों जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए तो क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा था. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इन दोनों की विदाई कर दी थी. लेकिन अब जब इन सीनियर बल्लेबाजों ने कठिन परिस्थितियों में जिम्मेदारी वाली पारियां खेलीं तो ट्विटर पर इनके तारीफों के पूल बंधने लग गए. सोशल मीडिया पर यूजर्स कुछ यूं इन दोनों के मज़े ले रहे हैं..






































यह भी पढ़ें..


IND vs SA: जोहान्सबर्ग में हर बार अलग कप्तान के साथ उतरी है टीम इंडिया, यहां 6 टेस्ट में मिले 6 कप्तान


Ashes: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 140 साल में 56 बार टकराए हैं इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा है रिकॉर्ड