Jobs in India: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों की संख्या में हर महीने इजाफा हो रहा है. ईपीएफओ ने सोमवार को मार्च के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि संगठन के सदस्यों की संख्या में 14.41 लाख का इजाफा हुआ है. इनमें से ज्यादातर युवा हैं और उनकी यह पहली नौकरी है. ईपीएफओ के आंकड़ों से जानकारी मिल रही है कि देश में नौकरियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. 


7.47 लाख नए सदस्य ईपीएफओ से जुड़े


एम्प्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाईजेशन के अनुसार, मार्च में कुल 7.47 लाख नए सदस्य ईपीएफओ से जुड़े हैं. इनमें 18 से 25 वर्ष की उम्र वाले सदस्यों की संख्या 56.83 फीसदी है. ईपीएफओ पेरोल डेटा से समझ आ रहा है कि कंपनियों में युवाओं को ज्यादा नौकरियां दी जा रही हैं. साथ ही संगठित सेक्टर में पहली नौकरी हासिल करने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है. 


नए सदस्यों में से लगभग 2 लाख महिलाएं


ईपीएफओ डेटा के अनुसार, 7.47 लाख नए सदस्यों में से लगभग 2 लाख महिलाएं भी हैं. मार्च में कुल 2.90 लाख महिलाएं ईपीएफओ से जुड़ी हैं. इन आंकड़ों से पता लग रहा है कि भारतीय कंपनियों के वर्कफोर्स में अब महिलाओं को भी पर्याप्त स्थान दिया जा रहा है. महिलाओं की मिलने वाली नौकरियां हर महीने बढ़ रही हैं. पेरोल डेटा के अनुसार, लगभग 11.80 लाख सदस्य ईपीएफओ से बआहर जाने के बाद दोबारा इसमें शामिल हुए हैं. इन लोगों ने अपनी नौकरियां बदली हैं. इसके चलते वह फिर से ईपीएफओ के दायरे में आ गए. इन्होंने अपना पैसा ट्रांसफर करने का विकल्प चुना है ताकि यह सामाजिक सुरक्षा के दायरे में बने रहें.


इन सेक्टर्स में मिल रहे सबसे ज्यादा जॉब 


ईपीएफओ के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग सर्विसेज, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेस्टोरेंट, अकाउंटेंट, फिश एवं नॉन वेज फूड और बीड़ी बनाने के कामों में ज्यादातर लोगों को नौकरियां मिली हैं. ईपीएफओ के अनुसार, लगभग सभी राज्यों में नई नौकरियों की संख्या में इजाफा हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Uber Buses: अब आएंगी ऊबर की बसें, सरकार से मिल गया लाइसेंस