लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान सोमवार 20 मई 2024 को संपन्न हो गया. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार शाम 5 बजे तक यूपी में 55.80 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान संपन्न होने के बाद अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने इशारों में अपनी जीत के संकेत देते हुए कहा है कि हम सभी इतिहास रचेंगे. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक चिट्ठी जारी कर किशोरी लाल शर्मा ने कहा- प्रत्येक देवतुल्य मतदाताओं का, मुझ पर विश्वास जताने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं तथा आपके दिए सम्मान का जीवन भर ऋण रहेगा. 


उन्होंने कहा कि यह चुनाव आप सभी ने धारा के विपरीत, सत्ता और साजिशों के विरुद्ध आप सब सच्चे योद्धा की भांति सब प्रकार के दबावों का मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके लिए प्रत्येक समर्थक व कार्यकर्ता भाई बहन के प्रति आभारी हूं.



IN Pics: जब टीवी पर बैन हो गईं थीं अमिताभ बच्चन की फिल्में, जानें चुनावी मौसम में दिलचस्प किस्सा


कांग्रेस नेता ने कहा- आप यही उर्जा, यही भरोसा बनाए रखिए हम जनविश्वास और जनभागीदारी के माध्यम से इतिहास रचेंगे.


3 मई को हुआ था प्रत्याशी का ऐलान
अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन 3 मई को प्रत्याशी का ऐलान किया था. इस सीट को यूं तो गांधी परिवार का गढ़ माना जाता था और कहा भी यही जा रहा था कि राहुल गांधी एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि आखिरी वक्त में कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया. यहां उनका मुकाबला साल 2019 में राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी से था. 


इस चुनाव में केएल शर्मा का पूरा परिवार प्रचार मैदान में था. दोनों बेटियां, दामाद, बीवी और समधी उनके लिए प्रचार अभियान में जुटे रहे. खुद प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने भी रैली की.