UP News: मेरठ में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. हालांकि अभी तक भी दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, एक लाश जानी थाना इलाके और दूसरी लाश परतापुर थाना इलाके में मिली है. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं और दोनों शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. अब इन दोनों की क्यों और किसने हत्या की या मामला कुछ और है पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है.


मेरठ के जानी थाना इलाके के पूठडी रजवाहे में लाश मिलने से हड़कंप मच गया, ये लाश 15 दिन पुरानी बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया हो. जिस व्यक्ति की लाश मिली है उसकी उम्र 35 से 40 साल के करीब बताई जा रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को रजवाहे से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 


हालांकि लाश की सूचना मिलने पर परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन पता चला कि मामला जानी थाना इलाके का है जिसके बाद जानी थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मेरठ में जानी थाना इलाके में मिले शव की शिनाख्त करने का प्रयास अभी पुलिस कर ही रही थी तभी परतापुर थाना इलाके में भी शव मिलने की खबर आ गई. गेझा गांव में शीशपाल के खेत में ये शव शराब के ठेके के पीछे पड़ा हुआ था. युवक की हत्या की गई या किसी वजह से मौत हुई ये अभी भी सवाल ही बना है. 


मेरठ में दो लाश मिलने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुमार राय ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. क्या पूरा मामला है इसकी तफ्तीश की जा रही है और दोनों शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.


Uttarakhand News: नैनीताल में फर्जी टूरिस्ट गाइड पर्यटकों से कर रहे अवैध वसूली, जानें कैसे बच सकते हैं आप