Emergency Loan Kaise Milega : आपको कभी न कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती होगी, या किसी आपातकालीन स्थिति (Emergency) में पैसे की आवश्यकता होती है. तो ऐसे में आपके सामने यह सवाल खड़ा हो जाता है, कि अब पैसों का इंतजाम कैसे करें. आपको लोन लेना पड़ेगा या किसी के सामने हाथ फैलाने होंगे. लेकिन कई बार आपको जिससे उम्मीद होती है, वह भी आपको पैसे देने से मना कर देता है. अब ऐसे से आपके पास क्या विकल्प है, जिसकी मदद से आप अपने पैसे की जरूरत को पूरा कर सकते है. इसका जवाब हम आपको इस खबर में देने जा रहे है.


फाइनेंशियल प्लानिंग 


आप फाइनेंशियल प्लानिंग जरूर करते होंगे, लेकिन कितनी भी अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें या साथ में बचत करते हो. इसके बावजूद, आपात स्थिति के दौरान आपके पास पैसे की कमी जरूर हो जाती होगी. जिसके बाद आपको लोन लेने के लिए काफी मजबूर होना पड़ता है. 


ये है ऑप्शन 


लोगों को इमरजेंसी में अक्सर पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन पर निर्भर होना पड़ता है. चाहे वह तत्काल चिकित्सा जरूरतों के लिए हो, बच्चों की एजुकेशन का खर्च हो या उनका विवाह करना हो या किसी नए बिजनेस के लिए पैसा जुटाना हो, आपको न चाहते हुए भी लोन लेना ही पड़ता है. इसके लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) या कार पर लोन (Loan Against Car) सही विकल्प हो सकता है.


ऐसे मिलता है गोल्ड लोन 


भारतीय लोगो के पास किसी न किसी रूप में सोना होता ही है. इसमें से एक बड़ा हिस्सा बेकार पड़ा रहता है. आपात स्थिति के मामले में सोने के बदले में लोन (Gold Loan) ले सकते है. नए ज़माने में सबसे स्मार्ट विकल्पों में से एक है. गोल्ड लोन ईकोसिस्टम काफी बढ़ता जा रहा है. वित्त वर्ष 2022 में भारत में गोल्ड लोन की पेनेट्रेशन रेट 2022 में 3.3 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई है. यानि भारतीय बाजार में गोल्ड लोन काफी लिया जा रहा है.


क्या है गोल्ड लोन 


गोल्ड लोन दूसरे लोन ऑप्शनों की तुलना में बेहद सरल है. यदि किसी को कम कैश फ्लो या किसी अन्य कारण से पैसों की जरूरत पड़ती है, तो गोल्ड लोन बहुत बेहतर है. यह सबसे आसानी से मिलने वाले लोन में से एक है. लोग आसानी से अपने सोने के आइटम का उपयोग कर सकते हैं और जरूरत पूरी करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह उधार लेने वाले पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डालता, क्योंकि इसकी ब्याज दर भी कम होता है. आप उच्च ब्याज दरों के भुगतान की चिंता किए बिना गोल्ड लोन ले सकते हैं. चाहे चिकित्सा खर्चों के लिए, कॉलेज में देय फीस का भुगतान करने के लिए, या बिजनेस चलाने के लिए पैसा प्राप्त करना हो तो लोग आसानी से गोल्ड लोन का विकल्प चुन सकते हैं और जब उनके पास पैसा हो, तब राशि का भुगतान कर सकते हैं. इसकी रीपेमेंट काफी आसान है.


कारों पर लोन 


वही आप कार पर लोन ले सकते है. इसके लिए बैंक कार की कीमत के हिसाब से वैल्यू चेक करती हैं. ऐसी कार जो ऐसी कार के मॉडल जिसे चलाने पर पाबंदी है. उसके बावजूद उस मॉडल की कार के बदले लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है, तो ऐसे आवेदनों को बैंको द्वारा रिजेक्ट कर देगा. कार के बदले लोन का अमाउंट (Loan Amount) उसकी वैल्यू का 50 से 150 फीसदी तक हो सकता है. कार पर मिलने वाले लोन का टेन्योर 12 महीने से 84 महीने के बीच होता है. कुछ मामलों में लोन टेन्योर बढ़ाया जा सकता है. कोर पर लोन की प्रासेसिंग के लिए आपको 1 से 3 फीसदी तक का चार्ज चुकाना होता है. पर्सनल लोन की तरह इस लोन को किसी भी टार्गेट को पूरा करने में खर्च कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- 


Gold Hallmark: सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग को 2 मिनट में करें चेक, पता चलेगा असली-नकली का फर्क