IND vs BAN Test 3rd Day: चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की पकड़ मजबूत हो गई है. तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 258 रन पर घोषित कर बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन का टारगेट दिया. जवाब में बांग्ला टीम ने आज के आखिरी सत्र में संभली हुई शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बनाए. बांग्लादेश अभी भी 470 रन पीछे है.

बांग्लादेश ने आज अपने कल के स्कोर 133/8 से आगे खेलना शुरू किया. यहां पुछल्ले बल्लेबाजों ने 17 रन और जोड़े और टीम 150 के कुल योग पर ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए. टीम इंडिया को पहली पारी (404) के आधार पर यहां कुल 254 रन की लीड मिली हालांकि भारतीय टीम ने बांग्लादेश को फॉलोऑन न खिलाते हुए फिर से बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना.

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में शुभमन गिल (110) और चेतेश्वर पुजारा (102) के शतकों की बदौलत महज 61.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 258 रन जड़ डाले. कप्तान केएल राहुल ने इसी स्कोर पर भारतीय पारी घोषित कर बांग्ला टीम को 513 रन का लक्ष्य दिया.

बांग्लादेश को तीसरे दिन के आखिरी सत्र में 12 ओवर खेलने को मिले. इसमें उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन जोड़े. नजमूल होसैन शांतो (25) और जाकिर हसन (17) नाबाद पवेलियन लौटे. फिलहाल टीम इंडिया के पास 470 रन की लीड बाकी है. यानी बांग्ला टीम को आखिरी दो दिनों में जीत के लिए 471 रन बनाने होंगे. उधर, भारतीय टीम को अगले दो दिनों के अंदर बांग्ला टीम के 10 विकेट चटकाने होंगे.

भारतीय टीम की पहली पारी: 404 रनबांग्लादेश पहली पारी: 150 रनभारतीय टीम दूसरी पारी: 258/2 घोषितबांग्लादेश दूसरी पारी: 42/0

यह भी पढ़ें...

FIFA WC 2022 Prize Money: जानिए ट्रॉफी के अलावा फाइनलिस्ट और रनरअप को मिलेगी कितनी प्राइज़ मनी, पिछली बार से बढ़ी रकम