Edible Oil Price: विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल तिलहन और पामोलिन तेल की कीमतों में सुधार आया जबकि घरेलू मांग कमजोर होने से सरसों तेल के भाव में गिरावट देखी गई. यानी सरसों का तेल सस्ता हो गया है वहीं, सोयाबीन और पामोलिन तेल की कीमतों में उछाल आया है.


इंटरनेशनल मार्केट में आया उछाल
शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार को तीन फीसदी का उछाल आया था, जिसका सकारात्मक असर सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों पर हुआ है. दूसरी ओर गर्मी के दिनों में घरेलू मांग कमजोर होने की वजह से सरसों में तो गिरावट आई है. इसके अलावा मूंगफली तेल तिलहन के भाव पुराने स्तर पर बने रहे. 


विदेशी बाजारों की तेजी का दिखा असर
आपको बता दें विदेशी बाजारों की तेजी का असर सीपीओ, पामोलीन तेल कीमतों पर दिखा और इनके भाव सुधार के साथ बंद हुए. बिनौला तेल के भाव भी सुधार प्रदर्शित करते हुए बंद हुए.


सोयाबीन की कीमतों में रही तेजी
उन्होंने बताया कि शिकागो एक्सचेंज में तेजी की वजह से सोयाबीन डिगम की कीमतों में 46 डॉलर प्रति टन की तेजी आई है, जो 350 रुपये प्रति क्विंटल बैठता है, लेकिन मांग कम रहने से घरेलू बाजार में इसकी कीमत 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल ही बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार को घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि देशी तेल की कीमतें आयातित तेलों की तुलना में 10 से 12 रुपये प्रति किलो कम है.


शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:



  • सरसों तिलहन - 7,450-7,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,725 - 6,820 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,570 - 2,760 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,350-2,425 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,500 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 13,900 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 14,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 7,750-7,800 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 7,450-7,550 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
India Post दे रहा पूरे 20,000 रुपये जीतने का मौका, जानें क्या है पूरा मामला?


SBI में है खाता तो अब इस नंबर के बिना नहीं निकाल पाएंगे ATM से पैसा, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर