PIB Fact Check: इंडिया पोस्ट (India Post) आपको पूरे 20,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है... क्या इस तरह की कोई भी पोस्ट या फिर खबर आपने सोशल मीडिया पर पढ़ी है अगर हां तो आप इस तरह की किसी भी पोस्ट के चक्कर में न पड़े. इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें आपको लॉटरी या फिर पैसे देने का दावा किया जा रहा है. 


मिलेंगे 20,000 रुपये
आपको बता दें डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ इस तरह के मैसेज भी तेजी से फैल रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस वेबसाइट goodnessanonymous.website पोस्ट ऑफिस के जरिए आपको 20,000 रुपये जीतने का मौका दे रही है. 



पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
पीआईबी को जब इस पोस्ट के बारे में पता चला तो पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया. फैक्ट चेक में इसकी सच्चाई सामने आ गई है. पीआईबी ने बताया कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है तो कोई भी ग्राहक इस तरह की फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आए.


पीआईबी ने किया ट्वीट
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है. पीआईबी ने बताया है कि यह पूरी तरह से फेक है. ऐसी फेक चीजों को किसी के भी साथ शेयर न करें. 


इस तरह के मैसेज से रहें सावधान
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.


आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:
IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे के इस खास टूर पैकेज के जरिए करें दक्षिण भारत की सैर, जानें यात्रा के डिटेल्स


Flipkart की नई सर्विस से करोड़ों लोगों को होगा मुनाफा, सस्ते में घर बैठे मिलेगी यह चीज