सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में वीडियो बनाने की लत कभी-कभी जान पर भी भारी पड़ जाती है. वीडियो बनाने के चक्कर में जान तक चली जाती है. ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना तमिलनाडु से आई है. जानकारी के मुताबिक तीन दोस्त इंस्टाग्राम रील के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठे. तीन दोस्त इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए. इनकी उम्र 18 से 24 साल बताई जा रही है. ये घटना विल्लुपुरम चेंगलपट्टू के पास हुई है. गुरुवार शाम एग्मोर से एक पैसेंजर ट्रेन जा रही थी. विल्लुपुरम चेंगलपट्टू के पास तीनों दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए जब वे इंस्टाग्राम रील बनाने की कोशिश कर रहे थे.


रील के चक्कर में रियल में आ गई मौत


सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में तीनों दोस्तों की एक साथ जान चली गई. ये घटना महिंद्रा सिटी के पास एक रेलवे गेट से 1 से 1.5 किमी दूर हुई. मरने वालों में एक कॉलेज का छात्र है, जबकि दूसरा दिहाड़ी मजदूर है. इनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच है और ये इसी इलाके के रहने वाले हैं. एक जांच अधिकारी ने बताया कि हम उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच कर रहे हैं कि क्या इन्होंने पहले इसी तरह के वीडियो अपलोड किए थे.


वीडियो बनाने के चक्कर में तीन दोस्तों की गई जान


एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शवों को चेंगलपेट सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है. तांबरम रेलवे पुलिस बल से जुड़े एक अधिकारी ने साफ करते हुए कहा कि तीनों दोस्त थे और उनमें से एक कॉलेज का छात्र था. फिलहाल तीनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


ट्रेन में यात्रियों के साथ घोड़े ने भी किया सफर, तस्वीर वायरल होने पर रेलवे ने दिए जांच के आदेश


पलक झपकते ही बिल्ली ने मछली को बनाया शिकार, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप