Share Market Latest Update: निफ्टी में अभी गिरावट जारी रही सकती है.  निफ्टी अपने मौजूदा लेवल से फिसकर 14,500 या 14,000 तक भी आ सकता है. सोमवार को निफ्टी (Nifty) 15,700 इंडेक्स से नीचे फिसला था, जानकारों को लगता है कि अगर अमेरिका में फेडरल रिजर्व अपनी मॉनिटरी पॉलिसी में सख्ती जारी रखता है तो S&P इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी गिर सकता है. लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) का इनवेस्टमेंट (Investment) जारी रहता है तो स्थिति अलग हो सकती है. 


मॉनिटरी पॉलिसी में सख्ती और बैलेंसशीट घटा रहा US


अमेरिका में फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) एक तरफ मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy ) को सख्त बना रहा है तो दूसरी तरफ बैलेंसशीट घटा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक जब तक ये दोनों चीजें जारी रहेंगी, तक तक अमेरिकी शेयर बाजारों में कमजोरी बनी रहेगी. अगर S&P अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी नीचे भी आ सकता है. 


ये है गिरावट के असली संकेत


दरअसल 10 साल से अधिक समय से अमेरिकी स्टॉक मार्केट में ETF के रास्ते बड़ा निवेश देखने को मिला है. इनमें से ज्यादातर फंड S&P से जुड़ा हुआ हैं. इस साल की शुरुआत में एसएंडपी से लिंक्ड ETF में एक लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा निवेश हुआ. अगर अब ऐसे प्रोडक्ट से पैसा निकल रहा है तो यह बड़ी गिरावट का संकेत हो सकता है. फेड के रुख में बदलाव  तीसरी तिमाही के अंत में हो सकता है. अमेरिकी सरकार की तरफ से फेड पर महंगाई को नियंत्रित करने के लिए दबाव डाले जा रहे हैं.


भारत में विदेशी निवेशकों ने की है बंपर बिकवाली


भारतीय बाजारों में  विदेशी निवेशकों की तरफ से बड़ी बिकवाली देखने को मिली है. इसके बावजूद इक्विटी मार्केट ने शानदार लचीलापन दिखाया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह घरेलू निवेशकों की तरफ से होने वाला लगातार निवेश है.साथ ही भारतीय इकोनॉमी की स्थिति मजबूत है. कई सकारात्मक चीजें दिख रही हैं. वहीं क्रूड की कीमतों में उछाल से इंडियन इकोनॉमी पर उतना ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, जितनी आशंका जताई जा रही थी. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


PIB Fact Check: आपने जीता है लाखों का जैकपॉट! जानें इस मैसेज और ईमेल की सच्चाई


Bitcoin Crash: शेयर बाजार के बाद Cryptocurrency में भी बड़ी गिरावट, ऑलटाइम हाई से 60 फीसदी नीचे गिरा Bitcoin