PIB Fact Check of Jackpot Viral Message: भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन बहुत तेजी से बढ़ा है. इसके साथ ही यूपीआई (UPI), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का इस्तेमाल भी बहुत तेजी से बढ़ा है. इस सभी चीजों के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर अपराध (Cyber Fraud) के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आजकल साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाने के लिए कई तरह की ऑफर का लालच दे रहे हैं.


ऐसे में इस तरह के फ्रॉड (Cyber Fraud) से लोगों को बचाने के लिए सरकार भी तरह के प्रयास करती है. अगर आपको भी किसी लॉटरी जीतने का मैसेज आ रहा है तो उस मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सच्चाई जान लें. तो चलिए हम आपको बताते हैं वायरल जैकपॉट मैसेज (Lottery Fraud) की सच्चाई क्या है-


PIB ने ट्वीट कर बताई सच्चाई-
पीआईबी (PIB Fact Check) ने इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है. पीआईबी (PIB) ने अक्सर वायरल होने वाले लॉटरी या ऑफर के मैसेज (Lottery Offer) में पता लगता है और बताया है कि यह लॉटरी संबंधित किसी भी संदिग्ध ईमेल (Fake Call and Message) या कॉल का भूलकर भी न रिप्लाई करें. ऐसे फर्जी लॉटरी संबंधित संदेशों, कॉल और ईमेल के प्रति सावधान रहें. ये ठगों द्वारा आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास होते हैं.






लॉटरी घोटाले से सावधान रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स-
1. भारत सरकार के नाम पर कई तरह के स्कैम चलाए जा रहे हैं. ऐसे फर्जी लॉटरी स्कैम से सावधान रहें.
2. इस तरह के फर्जी मैसेज या कॉल का रिप्लाई न करें.
3. अपनी निजी बैंक डिटेल्स (Bank Details) किसी के साथ शेयर न करें.
4. इस तरह के स्पैम मैसेज या कॉल (Spam Message and Call)  को जल्द से जल्द डिलीट कर दें. 


ये भी पढ़ें-


LIC Scheme: इस स्कीम में एकमुश्त पैसे जमा करके 40 साल की उम्र में पाएं पेंशन का लाभ!


Post Office Scheme: समय से पहले पोस्ट ऑफिस स्कीम से निकालना चाहते हैं पैसे? जानें प्रीमेच्योरिटी विड्रॉल के नियम