Cryptocurrency: अगर इस दिवाली आप भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा (Earn money from cryptocurrency) लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मीम क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनु (Shiba Inu) ने अपने निवेशकों को देखते ही देखते ही करोड़पति बना दिया है. इन दिनों शीबा इनु में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. यह सिक्का रातोंरात तेजी से भाग रहा है. डॉगकॉइन (Dogecoin) के बाद इस दुनियाभर के निवेशकों की नजर शीबा इनु पर बनी हुई है. भारतीयों में इस सिक्के को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.


आज सिक्के में है 10 फीसदी की तेजी
वजीरएक्स (WazirX) ऐप के मुताबिक, सोमवार को करीब 4 बजकर 24 मिनट पर यह सिक्का 10.08 फीसदी की तेजी के साथ 0.005631 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले दो दिनों में इस सिक्के में करीब 4 गुना का इजाफा देखने को मिला है. 


27 अक्टूबर को भी तेजी से भागा था शीबा इनु
आज के रिकॉर्ड हाई की बात करें तो वह 0.006239 रहा है. इसके अलावा इस सिक्के का निचला स्तर 0.0046 रहा है. आपको बता दें 27 अक्टूबर को भी इस सिक्के में 18.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. CoinMarketCap के मुताबिक, शीबा इनु दुनिा में मार्केट कैप के हिसाब से 11वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गया है.


एक डॉलर हो सकती है कीमत
आने वाले दिनों में इस सिक्के में और तेजी देखने को मिल सकती है. कई लोगों का मानना है कि आने वाले एक या दो सालों में इस सिक्के की कीमत 1 डॉलर हो जाएगी. 


मीम कॉइन्स को लेकर निवेशक हो रहे आकर्षित
बता दें भारतीयों में इस सिक्के को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मीम कॉइन्स के शानदार रिटर्न की वजह से यह निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है, लेकिन क्रिप्टो मार्केट हमेशा से ही काफी वॉलेटाइल रहता है तो इसमें निवेश को लेकर निवेशकों को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए.


निवेशकों को किया मालामाल
SHIB को पहली बार एक मजाक के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस आज के कारोबार में इस सिक्के ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इसको डॉगकॉइन किलर के रुप में भी जाना जाता है. इस साल की शुरुआत में शीबा इनु के प्राइस में शानदार तेजी देखने को मिली थी, जिसके बाद इस सिक्के ने निवेशकों को भी अपनी तरफ आकर्षित किया था. 


मस्क के ट्वीट से बढ़ता है ये सिक्का
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्वीट के बाद इस सिक्के में तेजी देखने को मिली थी. 12 सितंबर को मस्क ने ट्वीट किया, “फ्लोकी आ गया है.” मस्क के ट्वीट ने फ्लोकी इनु को 72 घंटे से भी कम समय में 1000 फीसदी तक चढ़ गया था. इसके अलावा मस्क के ट्वीट से कुत्ते-थीम वाले सिक्कों में भी तेजी देखने को मिली थी.


यह भी पढ़ें:
केंद्र सरकार की इस स्कीम में सिर्फ 1999 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानें क्या है पूरी सच्चाई?


Diesel Price: IOC ने शुरू की खास सुविधा, अब घर बैठे मोबाइल से ऑर्डर करें डीजल, जानें क्या है तरीका?