Ishaan Khatter Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ईशान ने बहुत कम समय में अपने एक्टिंग स्किल से लोगों को प्रभावित किया है. अपने अभिनय के दम पर वो इंडस्ट्री में खुद के स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. ईशान खट्टर ने जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) के साथ फिल्म 'धड़क' (Dhadak) से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया था लेकिन वो इंडस्ट्री में काफी कम उम्र से काम कर रहे हैं. ईशान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर 'लाइफ हो तो ऐसी' फिल्म से की थी. इस फिल्म में में उनकी उम्र सिर्फ दस साल थी. 


बतौर चाइल्ड एक्टर भी दिए दिखाई


ईशान खट्टर मशहूर एक्ट्रेस नीलिमा आजीम और राजेश खट्टर के बेटे हैं, उनका जन्म 1 नवंबर 1995 को हुआ था, उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की हैं जिसके बाद उन्होंने आरआईएमएस (RIMS) इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. ईशान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. शाहिद कपूर उनके सौतेले भाई हैं लेकिन दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं. ईशान पहली बार शाहिद कपूर की फिल्म लाइफ हो तो ऐसी में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने शाहिद के छोटे भाई का किरदार निभाया था. इसके बाद वो शाहिद की ही फिल्म उड़ता पंजाब में भी दिखाई दिए, इस फिल्म में वो कैमियो करते दिखे थे. 



खुद से दोगुनी उम्र की एक्ट्रेस से रोमांस


साल 2018 में ईशान खट्टर ने जान्हवी कपूर के साथ फिल्म धड़क से बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनका काम को काफी सराहा गया. इसके बाद वो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ए सूटेबिल ब्वॉय (A Suitable Boy)’ में नजर आए, इस फिल्म में वो खुद से दोगुनी उम्र की एक्ट्रेस तबू के साथ रोमांस करते दिखाई दिए, इस फिल्म में उनके और एक्ट्रेस तब्बू के बीच किसिंग सीन था, जिसपर काफी बवाल मचा था. 


ये भी पढ़ें-


Ankita Lokhande Lip Lock: अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड Vicky Jain संग किया लिप लॉक, लाल साड़ी में हॉटनेस से लगाई आग


Ankita Lokhande Wedding News: आखिरकार विक्की के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार अंकिता, दिसंबर में डेट भी फाइनल?