Post Office Franchise: पोस्ट ऑफिस (Post Office) देश से बड़े शहरों से लेकर गांव और दूर दराज के इलाकों तक हैं. पोस्ट ऑफिस की मदद से हम अपने रोजमर्रा के बहुत से काम निपटा पाते हैं. अगर आप अपनी नौकरी से तंग आ गए हैं और खुद का बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको एक शानदार बिजनेस प्लान (Business Plan) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यह बिजनेस है पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी (Post Office Franchise) का जिसके जरिए आप 5,000 रुपये के छोटे निवेश में अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


पोस्ट ऑफिस देता है कई सेवाएं
इंडियन पोस्ट ऑफिस के जरिए हम अपने बहुत से जरूरी काम को निपटाते हैं. इसमें सामान को एक जगह से दूसरी जगह इंडियन पोस्ट की मदद से भेजना, मनी आर्डर भेजना (Money Order), स्मॉल सेविंग अकाउंट (Small Saving Account) ओपन करवाना, आधार कार्ड को अपडेट (Aadhaar Update) करना आदि जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं.


देश में हैं केवल इतने पोस्ट ऑफिस
आपको बता दें कि देश में पोस्ट ऑफिस की संख्या (Post Office) उसकी जरूरत के अनुसार बहुत कम हैं. फिलहाल इनकी संख्या केवल 1.55 लाख रुपये है. ऐसे में सरकार यह कोशिश कर रही है कि पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के जरिए वह इनकी संख्या में वृद्धि करें. ऐसे में आप सरकार की इस योजना के साथ जुड़कर हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इस काम की खास बात यह है कि इसे करने के लिए आपको अपने गांव या कस्बे को छोड़ने की जरूरत नहीं है. आप यह काम घर बैठे ही कर सकते हैं.


मिल सकता है दो तरह की फ्रेंचाइजी
आप पोस्ट ऑफिस की मदद से दो तरह की फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं. पहला फ्रेंचाइजी है पोस्ट फ्रेंचाइजी आउटलेट और दूसरी फ्रेंचाइजी है पोस्टल एजेंट.बता दें कि जिन जगहों पर पहले से कोई पोस्ट ऑफिस नहीं हैं वहां पोस्ट फ्रेंचाइजी आउटलेट खोलने की परमिशन देता है. वहीं जिन जगहों पर पहले से पोस्ट ऑफिस वहां पोस्टल एजेंट की फ्रेंचाइजी का काम देता है. गौरतलब है कि पोस्टल एजेंट के जरिए सभी जगहों पर पोस्टल स्टैंप की डिलीवरी की जाती है.


फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए. आपको पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर इसकी फ्रेंचाइजी के लिए फॉर्म डाउनलोड करके इसे फील करना होगा. इसके बाद आपको इसे जमा करना होगा. इसके बाद पोस्ट ऑफिस फॉर्म का चुनाव करेगा और फिर आप खुद का बिजनेस शुरू कर पाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Personal Loan Tips: पर्सनल लोन लेते वक्त बरतें ये सावधानियां! बाद में नहीं होगी कोई समस्या


Sovereign Gold Bond Scheme: आज सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका! 10 ग्राम सोने की खरीद पर मिलेगा 2,186 रुपये का फायदा