Personal Loan Tips: पर्सनल लोन लेते वक्त बरतें ये सावधानियां! बाद में नहीं होगी कोई समस्या
Personal Loan: कई बार जीवन में अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में लोगों के पास लोन का ही ऑप्शन बचता है. बैंक और गैर वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को होम लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन आदि जैसे कई तरह के ऑप्शन्स देती है. इस तरह के लोन का फायदा आप बच्चों की पढ़ाई, शादी, बीमारी आदि के खर्च के लिए लिया जा सकता है. (PC: Freepik)
पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है जिसमें आपको किसी तरह के सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में इस लोन का ब्याज दर बाकी लोन के मुकाबले ज्यादा होता है. इस लोन के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में कई बार लोग इस लोन को लेते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं जिस कारण उन्हें बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.(PC: Freepik)
पर्सनल लोन में आम लोन के मुकाबले ब्याज दर दो गुना से भी ज्यादा होती है. कई बार यह दरें 12 से 24 प्रतिशत तक हो सकती है. ऐसे में आपको इस लोन को चुकाने के लिए ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना पड़ सकता है. ऐसे में आप ध्यान रखें कि आपको कितनी रकम पर्सनल लोन के रूप में लेना है.(PC: Freepik)
इसके साथ ही यह लोन लेने से पहले एक बाद दूसरे बैंकों में जाकर भी ब्याज दरों और नियम शर्तों को कंपेयर करें. आपको जहां सबसे कम ब्याज दर और नियम शर्तों के साथ यह लोन मिल रहा है वहीं से लोन लें.(PC: Freepik)
लोन लेने के बाद उसकी ईएमआई समय पर देते रहे. ऐसा न करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है. भविष्य में अगर आप कहीं लोन लेने जाएंगे तो खराब क्रेडिट स्कोर के कारण लोन मिलने में आपको परेशानी हो सकती है.(PC: Freepik)
पर्सनल लोन लेते वक्त आप ध्यान रखें कि कम से कम राशि का लोन लें. साथ ही आप कम अवधि में ही इस लोन को चुकाने की कोशिश करें. इससे आपको ज्यादा ब्याज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.(PC: Freepik)