नई दिल्ली: सर्राफा बाजार के लिए बुधवार को दिन कुछ खास नहीं रहा. इस दिन सोने और चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला जैसी उम्मीद की जा रही थी. बुधवार को सर्राफा बाजार में खास रौनक नहीं दिखी. बुधवार को 14 रुपये की मामूली बढ़ोत्तरी हुई.


ग्लोबल स्तर पर चल रही परिस्थितियों के चलते डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट के कारण बाजार में यह कमजोरी बताई जा रही है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 10 ग्राम सोने की कीमत में आठ रुपये की मामूली वृद्धि हुई, इसके बाद सोना 38828 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं पिछले सत्र में सोना 38,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

उधर चांदी की कीमतों में 14 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और यह 45649 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. चांदी की बात करें तो पिछले सत्र में चांदी 45,635 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में मामूली तेजी देखी गई जिसके कारण चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है.

रुपया 10 पैसे गिरा
भारतीय मुद्रा बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार करती नजर आई.