BHEL Shares: महारत्न पीएसयू भारत हेवी इलेक्ट्रिक्ल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनी को शुक्रवार, 27 जून को अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर से 6,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

Continues below advertisement


कंपनी को क्या करना होगा काम? 


BHEL ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उसे अडानी पावर से 800 मेगावाट की छह थर्मल यूनिट्स के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. इसके तहत कंपनी को इस प्रोजेक्ट के लिए इक्विपमेंट्स की सप्लाई करनी है जैसे कि स्टीम टर्बाइन जनरेटर व कुछ सहायक उपकरण. इसके अलावा, कंस्ट्रक्शन और कमीशनिंग के सुपरविजन का भी काम शामिल है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि ऑर्डर को कितने समय में पूरा करना है. 


फोकस में रहेंगे BHEL के शेयर्स 


हाल ही में मिले इस नए ऑर्डर के साथ BHEL के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में एक और चीज जुड़ गई है. इसी के साथ FY25 में कंपनी ने अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर हासिल किए, जिसकी वैल्यू 92,534 करोड़ रुपये है.


इसका सोमवार को कारोबारी सेशन के दौरान BHEL के शेयर पर असर दिख सकता है, जबकि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 27 जून को 0.21 परसेंट की गिरावट के साथ यह 264.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ और इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 91,943.88 करोड़ रुपये रहा.


BHEL को पावर सेक्टर में सबसे अधिक 81,349 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. इंडस्ट्रियल सेगमेंट में 11,185 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले. इससे पता चलता है कि कंपनी डिफेंस से लेकर ट्रांसपोर्टेशन, इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स और प्रॉसेस इंडस्ट्रीज जैसे कई सारे सेक्टर में मौजूद है. 


BHEL के शेयरों की परफॉर्मेंस


पिछले एक साल में BHEL के शेयरों में 11 परसेंट तक की गिरावट आई है, लेकिन साल-दर-साल के आधार पर इसमें 13 परसेंट की तेजी भी दर्ज की गई है. पिछले तीन महीनों में BHEL के शेयर ने 23 परसेंट  की बढ़त हासिल की, जबकि पिछले एक महीने में शेयर में 1.4 परसेंट की तेजी आई है.


लॉन्ग टर्म में BHEL मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरा है, जो दो साल में 213 परसेंट, तीन साल में 475 परसेंट और पांच साल में 616 परसेंट की बढ़त हासिल की है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: 


घर खरीदने से पहले जान लें RERA का यह नया फैसला, अब इस मामले में नहीं चलेगी बिल्डर की मनमानी