Finance Ministry Alert Update: अगर आपके पास ऐसे कॉल, ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट आए जो ये कह रहा हो कि वो कस्टम विभाग से बोल रहा और पर्सनल बैंक अकाउंट में कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के लिए कहे तो आप ऐसे कॉल, ईमेल, मैसेज से सावधान रहें. इस प्रकार के फ्रॉड वाले मैसेज के जरिए आपको चूना लगाया जा सकता है. 


वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स (CBIC) ने ट्वीट कर लोगों से ऐसे फ्रॉड वाले मैसेज से सावधान रहने को कहा है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर रहा कि अगर आपको ऐसे फोन कॉल, एसएमएस या ईमेल आए जो ये क्लेम कर रहा हो कि वो कस्टम विभाग से बोल रहा और वो आपसे कस्टम ड्यूटी या फीस का भुगतान करने के लिए तो ऐसा हरगिज ना करें. 






 


वित्त मंत्रालय और सीबीआईसी ने कहा कि भारतीय कस्टम कभी भी कॉल या एसएमएस नहीं भेजता है. कस्टम विभाग सभी प्रकार के कम्यूनिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) का इस्तेमाल करता है जो कि एक यूनिक नंबर होता है. कोई भी व्यक्ति डॉक्यूमेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर को www.cbic.gov.in पर जाकर वेरिफाई कर सकता है. और आपके सोशल मीडिया मित्र ने ये कहकर आपसे पैसे या वित्तीय मदद की मांग की है कि उसे भारतीय कस्टम ने हिरासत में ले लिया है तो भी वित्त मंत्रालय ने ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा है.    












वित्त मंत्रालय ने लोगों से ऐसे फ्रॉड वाले कॉल्स, एसएमएस या ईमेल से सावधान रहने को कहा है. साथ ही मंत्रालय ने ऐसी किसी भी प्रकार के मैसेज आने पर फौरन स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की भी नसीहत दी है. 


ये भी पढ़ें: 


NPS Update: एनपीएस की समीक्षा के लिए बनी कमिटी ने केंद्रीय कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा, स्टॉफ पक्ष ने पेंशन पर दिए सुझाव