दुनिया की सबसे बड़ी विंड टरबाइन सप्लायर कंपनियों में से एक सुजलॉन एनर्जी का शेसर लगातार कमाल कर रहा है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछने कुछ महीने के दौरान धुआंधार रिटर्न दिया है. अभी भी इसके भाव में तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है...


14 महीने में 7 गुने से ज्यादा रिटर्न


सुजलॉन एनर्जी का शेयर आज भी पॉजिटिव खुला है. बाजार ओपन होते ही यह शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 44 रुपये के पार निकल गया है. यह सुजलॉन का नया 52-वीक हाई लेवल भी है. इस शेयर ने पिछले कुछ महीने में महज 6 रुपये से 44 रुपये तक का सफर तय किया है. अक्टूबर 2022 में इसका एक शेयर 6 रुपये के आस-पास था. यानी पिछले 14 महीने में इसका भाव 7 गुने से ज्यादा ऊपर गया है.


4 महीने में ही बन गया मल्टीबैगर


पिछले 5 दिनों के दौरान सुजलॉन एनर्जी के भाव में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. एक महीने के हिसाब से यह शेयर करीब 12 फीसदी की तेजी में है. 6 महीने का देखें तो शेयर की उड़ान 150 फीसदी से ज्यादा की हो जाती है, जबकि महज 4 महीने में इसका भाव डबल हुआ है. इसका मतलब हुआ कि शेयर पिछले 4 महीने के हिसाब से ही मल्टीबैगर बन जाता है. 13 सितंबर 2023 को इसका एक शेयर करीब 22 रुपये का था.


अभी भी बना हुआ है मोमेंटम


सुजलॉन एनर्जी ने नए साल की शुरुआत भी शानदार तरीके से की है. अभी तक 2024 में महज 7 दिनों का कारोबार हुआ है और इसमें ही सुजलॉन का भाव करीब 14 फीसदी चढ़ा हुआ है. पिछले एक साल में तो शेयर का भाव करीब 335 फीसदी ऊपर गया है. इस शेयर का 52-वीक का निचला स्तर 6.95 रुपये का है. यानी साल भर में इसने 6.33 गुना रिटर्न दिया है.


इन कारणों से आ रही है तेजी


सुजलॉन के शेयरों में लगातार तेजी की वजह कंपनी को लगातार मिलते ऑर्डर हैं. यह कंपनी भारत में विंड एनर्जी टरबाइन की सबसे बड़ी मेकर है. अक्षय ऊर्जा पर फोकस से इसे मदद मिल रही है. अभी यह शेयर एफटीएसई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स का हिस्सा बनने जा रहा है. इस डेवलपमेंट से कंपनी को मोटा निवेश मिल सकता है. यह बदलाव मार्च से प्रभावी होगा, लेकिन कंपनी के शेयरों को अभी से फायदा होने लग गया है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: इस साल भी नहीं थम रही छंटनी की रफ्तार, अब जेफ बेजोस की इस कंपनी के कर्मचारियों पर लटकी तलवार!