दो साल पहले तेज हुई वैश्विक छंटनी की रफ्तार 2024 में भी थमने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. अभी भी दुनिया भर में कंपनियां बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं. अब इस कड़ी में नाम जुड़ने वाला है दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस की एक कंपनी का.


कंपनी ने नहीं किया आधिकारिक ऐलान


जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन ने कुछ समय पहले लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म चलाने वाली फर्म ट्विच का अधिग्रहण किया था. अब खबरें बता रही हैं कि ट्विच में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि ट्विच अपने करीब 35 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.


अमेजन ने 9 साल पहले किया अधिग्रहण


ब्लूमबर्ग ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया है कि ट्विच में कम से कम 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारियां चल रही हैं. यह ट्विच के कुल कर्मचारियों के करीब 35 फीसदी के बराबर है. अमेजन ने इस कंपनी को 9 साल पहले खरीदा था. कंपनी ने राजस्व बढ़ाने के लिए हालिया सालों में विज्ञापन पर अपना फोकस तेज किया है, लेकिन उसके बाद भी कंपनी प्रॉफिटेबल नहीं बन पाई है.


कई टॉप एग्जीक्यूटिव छोड़ चुके हैं नौकरी


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्विच छंटनी के बारे में बुधवार 10 जनवरी को आधिकारिक ऐलान कर सकती है. ट्विच में छंटनी की यह रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है, जब पिछले कुछ महीने के दौरान कंपनी के कई टॉप एग्जीक्यूटिव नौकरी छोड़कर गए हैं. कंपनी छोड़कर जाने वाले वरिष्ठ कर्मियों में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, चीफ कस्टमर ऑफिसर और चीफ कंटेंट ऑफिसर आदि शामिल हैं.


पहले भी की जा चुकी है छंटनी


कंपनी ने दिसंबर में ऐलान किया था कि वह दक्षिण कोरियाई बाजार से बाहर निकलने जा रही है. इसके लिए ट्विच के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डैन क्लैंसी ने एक्सपेंसिव कॉस्ट का हवाला दिया था.
ट्विच में इससे पहले भी छंटनियां हो चुकी हैं. पिछले साल कंपनी में दो राउंड में छंटनी की गई थी. अमेजन भी छंटनी के दौर से अप्रभावित नहीं रही है. अमेजन ने 2022 में अपनी सबसे बड़ी छंटनी की थी, जिसमें करीब 27 हजार कर्मचारी प्रभावित हुए थे.


ये भी पढ़ें: इस साल भारत में बनेगा आईपीओ का नया इतिहास, मीलों पीछे छूट जाएगा 2021 का आंकड़ा