Salaar Box Office Collection Day 19:  प्रभास स्टारर ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. ‘सालार’ के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज के पहले दिन इसे देखन के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और इसी के साथ इसने 90 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर इतिहास रच दिया था.


यहां तक कि ‘सालार’ के आगे शाहरुख की ‘डंकी’ भी बौनी साबित हुई और इस फिल्म ने जमकर कमाई की. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में प्रभास की ‘सालार’ की कमाई का ग्राफ भी काफी गिर गया है. चलिए यहां जानते हैं ‘सालार’ ने रिलीज के तीसरे मंगलवार को यानी 19वें दिन कितने करोड़ कमाए हैं?


‘सालार’ ने रिलीज के 19वें दिन कितने करोड़ की कमाई की? (Salaar Box Office Collection Day 19)
प्रभास की ‘सालार’ तमिल तेलुगु सहित हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी और इसे साउथ के साथ नॉर्थ में भी ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला. यहां तक कि इसने हिंदी भाषा में शाहरुख खान की डंको को ही पीछे छोड़ दिया और जमकर कलेक्शन किया.


फिल्म ने 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ खाता खोला था और फिर पहले हफ्ते में इस फिल्म की कमाई 308 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 70.1 करोड़ रुपये रही. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में ‘सालार’ की कमाई लगातार घट रही है. जहां थर्ड फ्राइडे ‘सालार’ ने 5.45 करोड़ तो तीसरे शनिवार 5.45 करोड़, तीसरे रविवार 6.05 करोड़ और तीसरे सोमवार फिल्म ने 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘सालार’ की 19 दिनों की कुल कमाई अब 397.80 करोड़ रुपये हो गई है.


‘सालार’ ने दुनिया भर में कितनी की कमाई
‘सालार’ का क्रेज देश ही नहीं दुनियाभर के सिर चढ़कर बोला है. इस फिल्म ने दुनियाभर में जमकर कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म की 18 दिनों की कमाई के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं इसके मुताबिक फिल्म ने 18 दिनों में दुनियाभर में 694.32 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ इसने सनी देओल की गदर 2 को वर्ल्डवाइड मात दे दी है. वहीं अब ये फिल्म दुनियाभर में 700 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है. उम्मीद है कि इस हफ्ते ‘सालार’ ये माइल स्टोन पार कर लेगी. 


 






क्या केजीएफ चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘सालार’?
‘सालार’ ने रिलीज के 19 दिनों में घरेलू बाजार में 397 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब ये 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर रह गई है.


इस हफ्ते फिल्म से माइल स्टोन पार कर लेगी. इसी के साथ ये फिल्म केजीएफ चैप्टर का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद नजदीक पहुंच जाएगी. बता दे कि केजीएफ चैप्टर 2 का देश में नेट कलेक्शन 435.33 करोड़ रुपये है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या ‘सालार’ केजीएफ चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं?
ये भी पढ़ें: Bilkis Bano Case: कंगना रनौत दुनिया को दिखाना चाहती हैं बिलकिस बानो की कहानी, तैयार है स्क्रिप्ट, बताया क्यों नहीं बना पा रही हैं फिल्म