Bank Of Baroda: अगर आप भी घर खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda mega e auction) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप सस्ता घर खरीद सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से प्रापर्टी की नीलामी (mega auction 2022) की जा रही है, जिसमें आप अपने सपनों के घर के लिए बोली लगा सकते हैं. आप इसमें एग्रीकल्चर लैंड के लिए भी बोली लगा सकते हैं. आपको बता दें बैंक का यह ऑक्शन जुलाई महीने के आखिर में किया जा सकता है. 


बीओबी ने किया ट्वीट
बैंक का यह ऑक्शन 28 जुलाई 2022 को किया जाएगा. बीओबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि ऑफिस स्पेस से लेकर अपार्टमेंट तक, एक ही समय में एक ही जगह पर सब कुछ! BankofBaroda 28.07.22 को मेगा ई-नीलामी लेकर आया है. आपका सपनों का स्थान अब केवल एक क्लिक दूर है.



SARFAESI एक्ट के तहत होगा ऑक्शन
बैंक ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि यह ऑक्शन SARFAESI Act के तहत किया जाएगा. यह पूरी तरह से ट्रासपेरेंट होगा तो कोई भी इसमें भाग ले सकते हैं. 


किस तरह की प्रापर्टी के लिए लगा सकते हैं बोली?
आप ऑक्शन में फ्लैट, हाउस, ऑफिस स्पेस, लैंड-प्लाॉट और इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी किसी के लिए भी बोली लगा सकते हैं. इस ऑक्शन में आपको कई तरह की प्रापर्टी खरीदने का मौका मिल रहा है. 


कौन सी प्रापर्टी का होता है ऑक्शन?
आपको बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.


चेक करें ऑफिशियल लिंक
इसके अलावा इस ऑक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/MegaEAuctionJuly_ पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको ऑक्शन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ें:
Stock Market: हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, Tata Steel रहा टॉप गेनर, जानें दिनभर का हाल


ESIC Scheme का भी आप भी ले रहे फायदा तो जान लें ये जरूरी बात, सरकार ने दी बड़ी जानकारी